/newsnation/media/media_files/2024/12/09/3zkq6VInGXME3fkrAinv.jpg)
एनकोंडा वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों को यकीन नहीं होता है.
हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक ने सभी लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस युवक का वीडियो छाया हुआ है.
एनकोंडा के साथ सोता है युवक
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक बेड पर आराम सोया हुआ है. बेड पर आराम कर रहा युवक किताब पढ़ रहा होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि बेड पर युवक के अलावा एनकोंडा सांप भी नजर आ रहा है. एनकोंडा काफी आराम से लेटा हुआ है. वहीं, दूसरे साइड पर कुत्ता भी सोया रहता है.
वीडियो में देख सकते हैं कि युवक किताब पढ़ रहा होता है तो लगता है कि उसके साथ एनकोंडा भी ध्यान से देख रहा होता है. इसमें कोई शक नहीं है कि ये एनकोंडा कभी युवक के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं, दूसरी साइड को कुत्ते को भी डर नहीं लगता है कि यहां पर एक विशाल सांप है.
ये भी पढ़ें- मां की रील के चक्कर में बेटी की चली जाती जान, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो
एनकोंडा को देख लोग ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एक दिन भाई मरा जाएगा, जिस दिन एनकोंडा को भूख लगेगी. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग पागल हो गए हैं, वो कुछ भी कर सकते हैं.
एक यूजर ने लिखा कि भाई आप हैरान नहीं होई, ये विदेशों में आम बात है. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये जानवर हैं, ये समझना होगा, अगर ये इंसान नहीं समझ पा रहे हैं तो किसी दिन वो इसका शिकार हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें- खान सर की हालत हुई गंभीर, अस्पताल से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!