मां की रील के चक्कर में बेटी की चली जाती जान, सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो

महिला रील बना रही होती है, तभी उसकी एक बच्ची आती है और कहती है कि उसकी बहन सड़क की ओर जा रही है. ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral reel video shoot hill station

वायरल वीडियो (X)

क्या आप भी रील बनाने के दीवाने हैं, अगर हां तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज की तारीख में कुछ लोगों के बीच रील बनाने की ऐसी खुमारी चढ़ गई है कि वो भूल जाते हैं, वो कहां पर हैं? उनके साथ कौन है? सोशल मीडिया पर ये ऐसे रील भी देखने को मिलते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ रील तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही रील वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद आपको गुस्सा जाए या आप ऐसी हरकत करते हैं तो सीख मिल जाए. 

Advertisment

ऐसी है रील की दीवानगी

दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला रील बनाती हुई नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किसी हिल स्टेशन पर है, जहां रील शूट कर रही होती है. महिला रील बनाने के चक्कर में इतना खो जाती है कि वो भूल जाती है कि उसके साथ उसके बच्चे भी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला रील बना रही होती है, तभी उसका बेटा आता है और कहता है कि उसकी बहन सड़क की ओर जा रही है. महिला जैसे ही देखती है, उसके होश उड़ जाते हैं. 

बाल-बाल बचती है बच्ची की जान

वो तेजी से अपनी बच्ची की ओर जाती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्ची लगभग सड़क पर पहुंच चुकी होती है. महिला जाती है और अपनी बच्ची को गोद में भर लेती है. इसमें कोई शक नहीं है कि अगर बेटा नहीं उसे बताया होता तो बच्ची की जान भी जा सकती थी. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आया है. 

ये भी पढ़ें- खान सर की हालत हुई गंभीर, अस्पताल से सामने आया दिल दहला देने वाला वीडियो!

वीडियो देख भड़के लोग

इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग पागल हो गए हैं, कुछ लोगों की दुनिया रील ही बन गई है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई सच में एक भाई ने अपनी बहन की जान बचा ली. एक यूजर ने लिखा कि सच में कभी-कभी बच्चे भी समझदारी का काम कर देते हैं. 

Reel hill station viral news in hindi latest video Viral Video Reel Video best hill stations Viral Khabar Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral News
      
Advertisment