/newsnation/media/media_files/2024/12/16/BMdMldc8gdkzqESZ4rVg.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक्सीडेंट से जुड़े कई वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ एक्सीडेंट वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद दिल दहल जाता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही एक्सीडेंट वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो देखने को मिलता है. सोशल मीडिया पर इस एक्सीडेंट का वीडियो छाया हुआ है.
बाल-बाल बचा युवक
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि सड़कों पर गाड़ी की आवाजाही जारी है. सड़कों के दोनों साइड पर ट्रकें खड़ी हैं. इस दौरान एक स्कॉर्पियो सामने से आ रही होती है, वो अचानक से सड़क पर अपनी गाड़ी मोड़ देता है, तभी सामने एक इनोवा आ जाती है, जो समय रहते अपनी गाड़ी को रोक लेती है. इन दोनों के बीच एक युवक मौत के मुंह से निकल कर वापसा आ जाता है.
Kismat achhi thi bhai ki 🥲 pic.twitter.com/eGNT8K2XCd
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 15, 2024
वीडियो में देख सकते हैं कि स्कॉर्पियो वाला अपनी गाड़ी सड़क से मोड़कर उतार रहता है, तभी एक बाइक वाला सीधे स्कॉर्पियो में आकर हिट करता है. हालांकि, इस दौरान युवक को कुछ नहीं होता है. वीडियो में देख सकते हैं कि वो आराम से खड़ा हो जाता है. ये घटना का कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
दूसरों की लापरवाही से होती हैं घटनाएं
इस वीडिय को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि युवक की किस्मत अच्छी थी, इसलिए जान बच गई है.
एक यूजर ने लिखा कि यार समझ नहीं आ रहा है कि बाइक तो स्पीड में थी, फिर कैसे कुछ नहीं हुआ? ये समझ आया, इसे कहते हैं कि जब भगवान चाहेंगे तभी होगा. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में, अगर सही से गाड़ी चलाते हैं तो ये जरुरी नहीं है कि हर कोई सही से ड्राइव करता है. कई एक्सीडेंट को दूसरों के कारण होती हैं. एक यूजर ने लिखा कि कम ही लोग होते हैं, जिनकी इस परिस्थिति में भी जान बचती है.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में सब खुलेआम! Kiss से लेकर किया सभी हदें पार, देख यात्रियों ने झुका ली शर्म से नजर