New Update
/newsnation/media/media_files/2024/12/16/sMNa7e79uuj3iv3nOH85.jpg)
वायरल मोलेस्ट वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक चलती ई-रिक्शा में युवती के साथ गंदी हरकत करने लगता है. युवक का ये कारनामा देख एक पल के लिए हर कोई हैरान हो जाता है.
वायरल मोलेस्ट वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे वीडियो वायरल होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ ऐसे वीडियो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिसे देखते ही इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है.
दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की हरकत देख आप चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर इस युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि ई-रिक्शा पर एक लड़का और लड़की जा रहे होते हैं.
इस दौरान ई-रिक्शा पर सवार युवती के साथ युवक बत्तमीजी करते देखा जा सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक लड़की के पैरों छू रहा होता है. तभी युवती पूछती है कि आपको कहां पर जाना है? इस पर युवक जवाब देता है कि सेक्टर 15 जाना है. युवती कहता है कि बुरा ना माने तो इस गली से ई-रिक्शा ले ले?
युवक इस पर राजी हो जाता है और अपने मन में कुछ सोचने लगता है. इस दौरान युवक लगातार युवती के पैरों को छूते रहता है. युवती अपने लोकेशन पर आ जाती है. युवती ई-रिक्शे वाले से कहती है कि भाईया इधर ही रोकना मेरा घर आ गया है? रिक्शा वाला रोकता है. जैसे ही युवती रिक्शे से उतरती है तो युवक की नजर उसके पैरों पर पड़ता है. युवती के पैर को देख युवक को सदमा लग जाता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवती के पैर आर्टिफिशियल होते हैं. युवक अंदर ही अंदर घुटने लगता है कि उसने कितना बड़ा अपराध किया है. उसे महसूस होता है कि उसने कितनी गिरी हुई हरकत की है.
आँखों में इतनी शर्म रखना की हाथ ख़ुद ही थम जाए, हरकतें ऐसी भी न कर बैठना खुद की नज़रों में गिर जाए।
— Rimsha Fatima (@RimzFatima) December 15, 2024
Respect women 🙏 pic.twitter.com/CdGh9zx8Jw
बता दें कि ये वीडियो एक मैसेज की तरह है. ऐसे कोई घटना नहीं हुई है. इस वीडियो का सिर्फ उद्देश्य है कि युवक जो कर रहा था, क्या वाकई में सही था? इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, आंखों में इतनी शर्म रखना की हाथ खुद ही थम जाए, हरकतें ऐसी भी न कर बैठना खुद की नजरों में गिर जाए. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने तारीफ भी की है. एक यूजर ने लिखा कि हर महिला को सम्मान से देखना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आपके संस्कार सीखाते हैं कि आप कैसे इंसान हैं.
ये भी पढ़ें- मैं तो अकेले 10 हिंदुओं को मारूंगा...बुजुर्ग शख्स फ्लो-फ्लो में हो गया Exposed!