/newsnation/media/media_files/2024/12/16/0PNeloIwtICNjXibjll0.jpg)
वायरल वीडियो (YT)
सोशल मीडिया की दुनिया ऐसी है कि यहां कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स ऐसी बात कहता है, जो वाकई इंसान को सोचने पर मजबूर कर देगा. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
मैं तो अकेले 10 हिंदुओं को मारूंगा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक यूट्यूबर बुजुर्ग शख्स से पूछता है, जिस पर वो जवाब देते हुए कहता है कि इंडिया से जंग करा दे हमारी, तो मैं अकेले 10 हिंदुओं को मारूंगा. इस पर यूट्यूबर कहता है कि आपको नहीं लगता है, समय के साथ सोच बदल लेना चाहिए. आप तो फौज में थे. हिंदू मार देंगे. वो सब इंसान नहीं हैं.
इस पर बुजुर्ग शख्स अपनी जवाब घुमाने लगता है और फिर कुछ ऐसी बातें कहता है, जो उसकी उम्र के लिए बनी ही नहीं है. युवक कुछ इशारों में कहता है कि मैं वहां से सुंदरी उठाकर लाउंगा.
दोनों के बीच देखा जा सकता है कि बातचीत होती है. यूट्यूबर करता है कि आपकी एज को ये शोभा तो बिल्कुल नहीं देता. ये वीडियो पाकिस्तान का है, जहां एक यूट्यूबर पाकिस्तानी लोगों से इंडिया के बारे में पूछता है कि आप क्या सोचते हैं, ये क्लिप उसी दौरान का है.
वीडियो देख भड़के लोग
बता दें कि आए दिन ऐसे वीडियो पाकिस्तान से सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. पाकिस्तान की आज भी सोच नहीं बदली है. उनकी सोच आज भी पिछड़ी सभ्यता की तरह लगती है. जैसे इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने रिएक्शन दिया.
एक यूजर ने लिखा कि मैं तो दंग हूं, इस वीडियो को देखकर कि वहां के इंडिया के बारे में क्या-क्या सोचते हैं? एक यूजर ने लिखा कि अगर इस बार जंग लगी तो पाकिस्तान ही खत्म हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा कि आप बोलने से पहले सोचते नहीं है, आप क्या बोले जा रहे हैं?