/newsnation/media/media_files/2025/11/04/spitting-bread-viral-video-2025-11-04-15-54-36.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X/)
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है. बताया जा रहा है कि थाना पहासू क्षेत्र के अटेरना गांव में आयोजित एक शादी समारोह के दौरान एक रसोइया युवक ने बेहद घिनौनी हरकत की. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक तंदूर में डालने से पहले रोटी पर थूक रहा है. इस हरकत को वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
बारातियों हो गए गुस्से से लाल
वीडियो के सामने आने के बाद बारातियों में भारी आक्रोश फैल गया. शादी के माहौल में अचानक अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने आरोपी युवक को पकड़कर जमकर हंगामा किया. कुछ देर बाद सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. आरोपी की पहचान दानिश नाम के युवक के रूप में हुई है, जो कार्यक्रम में रसोइयों के साथ खाना बनाने आया था.
पुलिस कर रही है पूछताछ
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी को थाने लाकर पूछताछ की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मामला सिर्फ एक शादी का नहीं, बल्कि सामाजिक आस्था और स्वच्छता से जुड़ा विषय है. किसी के भोजन के साथ इस तरह की गिरी हुई हरकत करना न केवल कानूनन अपराध है बल्कि इंसानियत के भी खिलाफ है.
सामने आते रहते हैं ऐसे मामले
बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी शादी या समारोह में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी कई बार वीडियो वायरल हुए थे, जिनमें रसोइयों को खाने में थूकते या गंदगी मिलाते हुए देखा गया था. हालांकि, अब पुलिस प्रशासन ऐसे मामलों पर कड़ी निगरानी रखने और दोषियों को सख्त सज़ा देने की बात कह रहा है ताकि भविष्य में कोई इस तरह का कृत्य करने की हिम्मत न जुटा सके.
Another case of "Thook Jihad" has come to light in Bulandshahr, UP, where a person making rotis at a Dalit wedding ceremony is seen spitting on the roti. The police have arrested the person.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) November 4, 2025
The accused's name is Danish. pic.twitter.com/5PMnpOvpK1
ये भी पढ़ें-फरीदाबाद में लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा को युवक ने मारी गोली, जानें क्या है वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us