/newsnation/media/media_files/2025/01/24/rxsaGQZolV5UPhZv7s3d.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बीच सड़क पर रील बना रहा होता है. सोशल मीडिया पर ये रील तेजी से वायरल हो रहा है.
युवक बुरी तरह से हुआ घायल?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स बीच सड़क पर जाता है और अचानक सो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक ट्रक युवक के ऊपर से गुजर जाता है और युवक को कुछ नहीं होता. जैसे ही वह उठकर सड़क के किनारे जाने लगता है, अचानक घटना का शिकार हो जाता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह एक कार से टकरा जाता है, जिसके बाद वह बुरी तरह घायल हो जाते हैं.
हालांकि, अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह एक एडिटेड वीडियो है. ऐसे वीडियो लाइक्स, व्यूज और कमेंट्स के लिए बनाए जाते हैं. इसमें कोई शक नहीं कि ये वीडियो अपने आप में खतरनाक है लेकिन भ्रामक है.
ये भी पढ़ें- सनातनियों के दिलों पर राज करने वाले बाबा बागेश्वर कितने हैं पढ़े-लिखे?
वीडियो देख यूजर्स गए भड़क
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि वाकई में ये वीडियो अपने आप में चौंकाने वाला है. एक यूजर ने लिखा कि आजकल लोग सिर्फ व्यूज के लिए दूसरों को मुसीबत में डाल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे सच में लगा कि वह मर गया है. वीडियो पर लोग अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
लोगों को रील का केसा नशा लगा, जान की परवाह नहीं करते है 🤔 pic.twitter.com/i5vsXnuahj
— ममता राजगढ़ (@rajgarh_mamta1) January 24, 2025
ये भी पढ़ें- कांटे वाले बाबा की बदल गई है किस्मत, सामने आया दिल छू लेने वाला वीडियो!