/newsnation/media/media_files/2025/04/11/rmOqSFOQ8DOYF9NeAbbm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर सांपों से जुड़े कई वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो इंसान को सोचने पर मजबूर कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक सांप के साथ नजर आ रहा है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.
गर्लफ्रेंड को दिखाता है किंग कोबरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ नजर आ रहा है. युवक के हाथ में एक सांप है. ये सांप कोई साधारण सांप नहीं है. ये किंग कोबरा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवक बड़े आराम से अपनी गर्लफ्रेंड को कोबरा दिखा रहा है. वहीं सांप भी काफी कंट्रोल में नजर आ रहा है. युवक को देखकर लग रहा है कि वह सांपों का जानकार है, तभी तो वह बिना किसी डर के सांप के साथ ऐसे वीडियो शूट करवा रहा है.
क्या होती है कोबरा की खासियत?
बता दें कि यह दुनिया का सबसे जहरीला सांप है. इसकी लंबाई 18 फीट (लगभग 5.5 मीटर) तक होती है. वहीं, किंग कोबरा आमतौर पर दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया में पाया जाता है, जिनमें भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, थाईलैंड, इंडोनेशिया सामान्यतौर पर देखने को मिलते हैं. इसका रंग हरे से लेकर ब्राउन और ब्लैक तक होता है. शरीर पर हल्की धारियां होती हैं. अगर हम जगर की बात करे तो इसका जहर न्यूरोटॉक्सिक (neurotoxic) होता है, जो तंत्रिका तंत्र (nervous system) पर असर डालता है. यह दिल की धड़कन और सांस को रोक सकता है.
हाथी को मारने की रखता है क्षमता
एक बार में यह इतना ज़हर छोड़ता है कि एक हाथी तक को मार सकता है. यह मुख्य रूप से अन्य सांपों को खाता है. यहां तक कि जहरीले सांपों को भी. इसलिए इसे “सांपों का सांप” भी कहा जाता है, खतरा महसूस होने पर यह अपना शरीर ऊपर उठाकर, फन फैलाकर और हिस्स कर डराने की कोशिश करता है. यह 4-5 फीट तक सीधा खड़ा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- फीमेल कोबरा के लिए सड़क पर ही भिड़ गए दो COBRA, सामने आया ये वीडियो