New Update
/newsnation/media/media_files/2025/04/10/ZYkXvHj4sOu8Vz48j1FE.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो Photograph: (x)
Cobra Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कोबरा सांप सड़क पर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह सांप आपस में उलझते और एक-दूसरे के साथ ‘जोड़ा खेलने’ जैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं. राह चलते लोग इस नज़ारे को देख ठिठक गए और किसी ने इसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन कोबरा सड़क के बीचों-बीच अपनी फन फैलाकर आपस में एक-दूसरे के इर्द-गिर्द लिपटे हुए हैं. यह दृश्य किसी रोमांचक फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. लोग इसे सांपों का 'मेटिंग' भी कह रहे हैं, जबकि कई लोग इसे सांपों के बीच लड़ाई का संकेत मान रहे हैं.
वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पुणे का है, हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही स्थानीय वन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. यह व्यवहार कोबरा प्रजाति में आम होता है, खासकर जब दो नर एक मादा के लिए संघर्ष करते हैं. इसे अक्सर लोग ‘डांस’ समझ बैठते हैं, लेकिन असल में यह शक्ति प्रदर्शन का तरीका होता है. वह कब्जा करने के लिए कोशिश करते हैं कि इस मादा कोबरा पर हमारा हक है.
ये भी पढ़ें- जब आमने-सामने आए दो कोबरा, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन!
वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति भी कमाल की चीज है, जो कभी-कभी हमें ऐसे नज़ारे दिखा देती है जो फिल्मों से भी ज्यादा रोमांचक होते हैं.” वहीं, कुछ लोग इसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि यह साफ है कि वीडियो असली है, लेकिन यह पुणे का ही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे को तथ्यों के आधार पर ही मानना चाहिए.
#पुणे : पुणे छावनी में एक दुर्लभ वीडियो सामने आया है, जिसमें एक पारंपरिक सर्पमणी के दृश्य को कैद किया गया है। #viral #viralvideo pic.twitter.com/AOCUAdNhy8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) April 10, 2025
ये भी पढ़ें- चावल-दाल नहीं पशुओं का चारा खाता है युवक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो