फीमेल कोबरा के लिए सड़क पर ही भिड़ गए दो COBRA, सामने आया ये वीडियो

Cobra Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर तीन कोबरा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर वे तीनों तेजी से भाग रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral video of cobra

वायरल वीडियो Photograph: (x)

Cobra Ka Video Viral: सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तीन कोबरा सांप सड़क पर एक साथ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में यह सांप आपस में उलझते और एक-दूसरे के साथ ‘जोड़ा खेलने’ जैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं. राह चलते लोग इस नज़ारे को देख ठिठक गए और किसी ने इसे कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.

Advertisment

क्या तीन कोबरा एक साथ कर रहे हैं मेटिंग?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि तीन कोबरा सड़क के बीचों-बीच अपनी फन फैलाकर आपस में एक-दूसरे के इर्द-गिर्द लिपटे हुए हैं. यह दृश्य किसी रोमांचक फिल्म के सीन जैसा लग रहा है. लोग इसे सांपों का 'मेटिंग' भी कह रहे हैं, जबकि कई लोग इसे सांपों के बीच लड़ाई का संकेत मान रहे हैं.

मादा कोबरा के लिए करते हैं युद्ध?

वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पुणे का है, हालांकि अब तक इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही स्थानीय वन विभाग की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है. यह व्यवहार कोबरा प्रजाति में आम होता है, खासकर जब दो नर एक मादा के लिए संघर्ष करते हैं. इसे अक्सर लोग ‘डांस’ समझ बैठते हैं, लेकिन असल में यह शक्ति प्रदर्शन का तरीका होता है. वह कब्जा करने के लिए कोशिश करते हैं कि इस मादा कोबरा पर हमारा हक है.

ये भी पढ़ें- जब आमने-सामने आए दो कोबरा, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन!

कोबरा को देख यूजर्स ने क्या कहा?

वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “प्रकृति भी कमाल की चीज है, जो कभी-कभी हमें ऐसे नज़ारे दिखा देती है जो फिल्मों से भी ज्यादा रोमांचक होते हैं.” वहीं, कुछ लोग इसे अंधविश्वास से भी जोड़कर देख रहे हैं. हालांकि यह साफ है कि वीडियो असली है, लेकिन यह पुणे का ही है या नहीं, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल किसी भी दावे को तथ्यों के आधार पर ही मानना चाहिए.

ये भी पढ़ें- चावल-दाल नहीं पशुओं का चारा खाता है युवक, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो

Cobra Ka Video Viral Cobra Ka Video
      
Advertisment