/newsnation/media/media_files/2025/03/24/eWUFqwGwflfyS8Vwoxxh.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में फनी होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सड़क हादसे के बाद हुए विवाद को एक युवक शांतिपूर्वक सुलझाते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो को हजारों लोगों ने शेयर किया है और यह इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.
कैसे हुआ हादसा?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार गाड़ी एक युवक को टक्कर मार देता है, जिससे वह सड़क पर गिर जाता है. हादसे के तुरंत बाद, आसपास के लोग इकट्ठा हो जाते हैं, इसके बाद शख्स का गाड़ी के ड्राइवर से बहस शुरू हो जाता है. तभी एक युवक, जिसके घर के सामने यह घटना होती है, बीच-बचाव के लिए आता है.
यह युवक चालक से कहता है, “भाई, आपने इस युवक के पैर पर गाड़ी चढ़ाई है, आपको मुआवजा देना चाहिए.” इस पर गाड़ी चालक अपनी सफाई देने की कोशिश करता है, लेकिन दोनों पक्षों के बीच बहस बढ़ जाती है.
कैसे सुलझा मामला?
वीडियो में दिख रहा युवक मामले को बढ़ने से रोकता है और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश करता है. वह घायल व्यक्ति को मुआवजा दिलाने की बात कहता है. इस दौरान, एक ऑटो चालक जो घटनास्थल पर मौजूद था, 20 रुपये निकालकर घायल युवक को दे देता है.
Accident Kalesh (Recorded by a Kaleshi Guy) pic.twitter.com/cS5vvUKm5q
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 23, 2025
कलेशी युवक ने समझौता कर लिया 20 रुपये
इस पूरे घटना का युवक ने वीडियो बनाया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे हास्यास्पद मान रहे हैं, तो कुछ इसे सड़क हादसों में मदद की पहल का उदाहरण बता रहे हैं.
वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ये युवक ही कलेशी है, कोई चोट-वोट नहीं लगा था. अब दोनों मिलकर 10-10 रुपये बांट लेंगे. इस वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कई यूजर्स ने लिखा कि यह युवक “कलेशी” होते हुए भी मामला शांतिपूर्वक सुलझा रहा है. वहीं, कुछ लोगों ने सवाल उठाया कि क्या 20 रुपये में सही इलाज संभव है?
ये भी पढ़ें- दोनों हाथों में पहनी तीन-तीन घड़ियां, बुजुर्ग शख्स का वायरल हो रहा है वीडियो!