/newsnation/media/media_files/2025/06/04/vVEOjLSFAMQPmp1pK7mZ.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई भरोसा नहीं होता. कभी मजेदार वीडियो तो कभी डरावने और चौंकाने वाले दृश्य पल भर में वायरल हो जाते हैं. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यकीन करना मुश्किल हो जाता है.
बाप रे बाप इतना बड़ा सांप
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बिना किसी डर के एक विशालकाय अजगर सांप को अपने कंधे पर उठाकर ले जा रहा है. यह अजगर इतना बड़ा और भारी भरकम नजर आ रहा है कि पहली नजर में किसी को भी रोंगटे खड़े हो जाएं. उसकी लंबाई देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कोई सामान्य सांप नहीं है, बल्कि एक घातक और ताकतवर प्रजाति का अजगर है.
युवक का आत्मविश्वास देख हैरान
वीडियो में युवक का आत्मविश्वास और साहस साफ तौर पर नजर आता है, लेकिन उसी के साथ यह भी देखा जा सकता है कि यह कितना खतरनाक हो सकता था. अजगर अपनी ताकत के लिए जाना जाता है और एक बार अगर वह किसी को जकड़ ले, तो जान बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसके बावजूद युवक उसे आराम से उठाकर चलता हुआ नजर आता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही यूज़र्स की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई है. कुछ लोग युवक की हिम्मत और निडरता की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई यूज़र्स ने इसे बेवकूफी भरा कदम बताया है और कहा है कि ऐसे खतरनाक जानवरों के साथ इस तरह खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. कुछ कमेंट्स में यह भी पूछा गया है कि कहीं यह सांप बेहोश तो नहीं था, या फिर पहले से ट्रेन किया गया था?
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि यह वीडियो किस जगह का है, लेकिन इसकी लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. यह वीडियो हमें यह भी याद दिलाता है कि जंगल के जीव कितने रहस्यमय और खतरनाक हो सकते हैं, और उनसे सावधानी बरतना कितना जरूरी है.
ये भी पढ़ें- जंगल में हुआ पहली बार शेर, बाघ और भालू की रेस, सामने आया वीडियो!