जंगल में हुआ पहली बार शेर, बाघ और भालू की रेस, सामने आया वीडियो!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल में तीन जानवरों की जबर रेस लगती है. इस रेस को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि जंगल में तीन जानवरों की जबर रेस लगती है. इस रेस को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video race

वायरल वीडियो Photograph: (YT)

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शेर, एक बाघ और एक भालू को एक साथ रेस लगाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में तीनों जानवरों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला दिखाया गया है, जैसे मानो ये कोई जंगल ओलंपिक हो. इस वीडियो को देख कर लाखों लोग हैरान हैं और इसे बार-बार देखा जा रहा है.

ऐसा मुकाबला नहीं देखा होगा

Advertisment

वीडियो की खास बात यह है कि इसे इतनी सफाई से बनाया गया है कि पहली नजर में किसी को भी यह रियल लग सकता है. भालू, शेर और बाघ की रफ्तार, उनका दौड़ने का अंदाज़ और बैकग्राउंड सब कुछ इतना रियल दिखता है कि लोग इसे असली समझ बैठे. कई यूज़र्स ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि “प्रकृति का अद्भुत नज़ारा” तो किसी ने कहा, “ऐसा मुकाबला कभी नहीं देखा.”

एनिमेशन से बनाया गया है वीडियो

हालांकि जब इस वीडियो की सच्चाई सामने आई तो लोगों को यकीन करना मुश्किल हो गया. असल में ये वीडियो पूरी तरह से एनिमेशन टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया गया है. यह एक डिजिटल क्रिएशन है, जिसमें रियलिस्टिक ग्राफिक्स और एआई-आधारित मोशन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है ताकि यह असली जैसा लगे.  वीडियो की इतनी सफाई से एडिटिंग की गई है कि यह सोशल मीडिया के किसी प्रोफेशनल एनिमेशन आर्टिस्ट की कारीगरी मालूम होती है. 

आए दिन वायरल होते हैं ऐसे वीडियो

इस वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि सोशल मीडिया पर हम जो देख रहे हैं, क्या वह सच में वास्तविक है? कई एक्सपर्ट्स लोगों को सलाह दे रहे हैं कि सोशल मीडिया पर किसी भी वीडियो को शेयर या उस पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई जरूर जांच लें. यह वायरल वीडियो भले ही नकली हो, लेकिन लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता और उत्साह ने यह साबित कर दिया कि वर्चुअल कंटेंट की ताकत आज कितनी बढ़ चुकी है.

ये भी पढ़ें- चलती बस में कपल ने की गंदी हरकत, तेजी से वायरल हो रहा है ये वीडियो

Wildlife viral news in hindi Viral News Viral Video
Advertisment