/newsnation/media/media_files/2025/06/03/hCY5F5kP4LMqiyx9CYwX.jpg)
कपल वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और नाराज़ भी. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल चलती हुई बस की पिछली सीट पर बैठा हुआ है और सार्वजनिक मर्यादा को ताक पर रखकर आपत्तिजनक हरकतें कर रहा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो गया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
चलती बस में कैसे कर सकता है कोई?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपल पहले तो एक-दूसरे को खुलेआम किस करता है और फिर धीरे-धीरे सारी सीमाएं पार कर देता है. यह सब कुछ सार्वजनिक परिवहन यानी एक चलती हुई बस के भीतर हो रहा है, जहां अन्य यात्री भी मौजूद हैं. हालांकि वीडियो में अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं नहीं दिखाई गई हैं, लेकिन ऐसी हरकतें देखकर कोई भी असहज हो सकता है.
आखिर ये वीडियो कहां का है?
इस वीडियो को लेकर अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना किस शहर की है. न ही अब तक किसी प्रशासनिक या पुलिस कार्रवाई की खबर सामने आई है. मगर इस तरह की हरकतें न सिर्फ नैतिक दृष्टि से आपत्तिजनक हैं, बल्कि कानूनन भी इन पर कार्रवाई हो सकती है.
क्या खुलेआम कर सकते हैं अश्लील हरकत?
भारत सहित कई देशों में सार्वजनिक स्थानों पर अश्लील हरकत करना कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है. भारतीय दंड संहिता की धारा 294 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर सार्वजनिक स्थान पर अभद्र या अश्लील हरकत करता है, तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई हो सकती है. इसमें जुर्माना या जेल दोनों की सजा का प्रावधान है.
वीडियो देख यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोग इसे “निजता का उल्लंघन” मान रहे हैं, वहीं ज़्यादातर यूज़र्स इस तरह की हरकतों की निंदा कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में सीट पाने के लिए युवती ने युवक के साथ कर दिया ऐसा काम, नहीं होगा यकीन