/newsnation/media/media_files/2025/06/03/aRRlrEmCJzyYVW8CkvbY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर रोजाना मेट्रो ट्रेनों से जुड़े कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ मजेदार होते हैं तो कुछ इतने चौंकाने वाले कि लोग यकीन नहीं कर पाते कि ऐसा भी हो सकता है. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती द्वारा की गई चालाकी देख लोग दंग रह गए हैं.
सीट के लिए करती है एक्टिंग
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक मेट्रो की सीट पर आराम से बैठा हुआ सफर कर रहा होता है. तभी एक युवती उसके सामने खड़ी हो जाती है. कुछ ही पलों में वह युवती अपने कपड़ों के नीचे से अपना पेट इस तरह से फुला लेती है, मानो वह गर्भवती हो. युवक उसे देखता है और बिना किसी सवाल या झिझक के तुरंत सीट छोड़ देता है, ताकि वह बैठ सके. युवती भी बिल्कुल सहज होकर उस सीट पर बैठ जाती है, जैसे कुछ हुआ ही न हो.
युवती हो जाती है नॉर्मल
वीडियो की खास बात यह है कि युवती का पेट जैसे ही सीट मिल जाती है, वापस पहले जैसा हो जाता है. यानी यह साफ दिखता है कि उसने जानबूझकर गर्भवती होने का नाटक किया था, ताकि उसे मेट्रो में सीट मिल सके. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूज़र्स को चौंका दिया है. लोग पूछ रहे हैं. “क्या किसी को बैठने की इतनी जल्दी हो सकती है कि वह झूठे तरीके अपनाए?”
युवती की हरकत देख हैरान
इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इस पर प्रतिक्रियाएं दी हैं। कई यूज़र्स ने युवती की आलोचना की है और कहा है कि इस तरह की हरकतें न केवल गलत हैं, बल्कि उन महिलाओं का अपमान भी हैं जो सच में गर्भवती होती हैं और उन्हें वाकई में सीट की ज़रूरत होती है. हालांकि यह वीडियो भारत का नहीं है, लेकिन इससे जुड़ी चर्चा भारत में भी तेजी से हो रही है.
ये भी पढ़ें- “हम 2.5 साल जेल में काटे हैं”, पाकिस्तानी जेल से भागते हुए कैदियों का इंटरव्यू!