“हम 2.5 साल जेल में काटे हैं”, पाकिस्तानी जेल से भागते हुए कैदियों का इंटरव्यू!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी जेल से कैदी भाग रहे हैं. ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी जेल से कैदी भाग रहे हैं. ये वीडियो पाकिस्तान के कराची का बताया जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video prisoner pakistan

वायरल वीडियो Photograph: (X)

पाकिस्तान में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दर्जनों कैदी जेल से भागते नजर आ रहे हैं. यह मामला रविवार की रात का बताया जा रहा है, जब अचानक आए भूकंप के बाद जेल प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से कैदियों को सेल से बाहर निकाला था.

Advertisment

हम 2.5 साल काटे हैं जेल में

वायरल वीडियो में एक कैदी भागते हुए दिखाई देता है, जो कैमरे की ओर देखकर कहता है. “हम 2.5 साल जेल में काटे हैं” और फिर अंधेरे में दौड़ता हुआ निकल जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

200 से ज्यादा कैदी फरार

बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके महसूस होते ही जेल प्रशासन ने कैदियों को बाहर निकाल कर गेट के पास खड़ा किया था, ताकि अगर इमारत को कोई नुकसान हो तो जान का जोखिम न रहे. लेकिन इसी दौरान अराजकता का माहौल बन गया और सैकड़ों कैदियों ने इसका फायदा उठाया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 200 से ज्यादा कैदी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए.

क्या कैदी पकड़े गए?

इस घटना के बाद जेल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गई हैं. पुलिस ने आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है और फरार कैदियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज का सहारा लिया जा रहा है. हालांकि अब तक कितने कैदी दोबारा पकड़े गए हैं, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

पाकिस्तान की जेलों की सुरक्षा व्यवस्था पर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इस बार प्राकृतिक आपदा की आड़ में हुआ यह सामूहिक पलायन कई गंभीर सवाल खड़े करता है कि क्या आपात स्थिति से निपटने की प्रशासन की तैयारी वाकई में पर्याप्त है? फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और प्रशासन पर फरार कैदियों को जल्द पकड़ने का दबाव बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- लश्कर के आतंकी पाकिस्तान में लड़ेंगे चुनाव, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सारे सवाल

Viral News Viral Video pakistan viral news in hindi Prison
      
Advertisment