/newsnation/media/media_files/2025/10/03/viral-stunt-video-6-2025-10-03-20-46-57.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर आए दिन स्टंट करते युवकों के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कई क्लिप्स रोमांचक होने के साथ-साथ खतरनाक भी होते हैं. ताज़ा मामला भी कुछ ऐसा ही है. इंटरनेट पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक खुलेआम सड़क पर स्टंट करता नजर आता है.
पुलिस के सामने करता है स्टंट
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी गाड़ी पर पुलिस की बत्ती लगाकर तेज रफ्तार में सड़क पर भगा रहा होता है. इसके बाद वह लगातार खतरनाक स्टंट करता है. चौंकाने वाली बात यह है कि कुछ जगहों पर वह पुलिस की मौजूदगी में भी करतब दिखाता है, लेकिन उसे रोकने वाला कोई नहीं दिखता.
ऐसे स्टंट होते हैं जानलेवा
यह नज़ारा देखकर लोग हैरान हैं कि आखिर कोई इस तरह कानून-व्यवस्था की अनदेखी कैसे कर सकता है. कई लोगों का कहना है कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ युवक की जान को खतरे में डालते हैं बल्कि सड़क पर चल रहे बाकी लोगों के लिए भी बड़ा जोखिम साबित हो सकते हैं.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
हालांकि, इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है. लेकिन न्यूज इस बात की पुष्टि नहीं करता कि घटना वास्तव में राजधानी की है या कहीं और की. फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि युवक कौन है और पुलिस की बत्ती उसके वाहन पर कैसे लगी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार इस पर अपनी राय दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “ये तो सीधा कानून का मजाक उड़ा रहा है.” दूसरे ने कहा, “अगर ये दिल्ली में हो रहा है तो ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है?” सोशल मीडिया पर लोग मांग कर रहे हैं कि ऐसे खतरनाक स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि बाकी लोग ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचें.
दिल्ली की सड़कों पर एक छपरी लड़का – पियूष शर्मा जिसकी इंस्टाग्राम ( PiyushSharmaofficial_ ) पर एक रील वायरल हो रही है।
— Jeetu Burdak (@Jeetuburdak) October 3, 2025
गाड़ी के ऊपर फ़र्ज़ी लाल बत्ती लगाकर पूरे शहर में घूम रहा है,
और सड़क किनारे खड़े दो पुलिसकर्मीयों को भी दिखाया गया है।
❌ वीडियो को 38 मिलियन + लोग देख चुके… pic.twitter.com/i6yD9iJvJR
ये भी पढ़ें- फल की दुकान पर पहुंचा हाथी का बच्चा, महिला दुकानदार ने केले खिलाकर जीता दिल