/newsnation/media/media_files/2025/10/03/viral-wildlife-news-2-2025-10-03-17-50-23.jpg)
वायरल वाइल्डलाइफ वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन जानवरों से जुड़े अनोखे वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी ये वीडियो हंसा देते हैं तो कभी दिल को छू लेते हैं. इस बार भी ऐसा ही एक प्यारा वीडियो इंटरनेट पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. वीडियो में एक हाथी का बच्चा अपनी मासूमियत से हर किसी का दिल जीत लेता है.
वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि हाथी का बच्चा अपनी मां के साथ सड़क पर चल रहा होता है. तभी उसकी नजर एक फल की दुकान पर पड़ती है. मासूम बच्चा सीधे दुकान पर आ धमकता है और वहां रखे फलों को देखने लगता है.
महिला तुरंत खिलाती है केला
इस बीच दुकान संभाल रही महिला दुकानदार का रिएक्शन हर किसी को भावुक कर देता है. वीडियो में साफ दिखता है कि महिला मुस्कुराते हुए केले उठाती है और प्यार से हाथी के बच्चे को खिलाने लगती है. बच्चा भी खुशी-खुशी केले खाता है और वहां मौजूद लोग इस नजारे को देखकर दंग रह जाते हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह दृश्य सोशल मीडिया यूजर्स को बेहद पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं और लगातार शेयर किया जा रहा है. खास बात यह है कि हर किसी ने महिला दुकानदार की तारीफ की है.
एक यूजर ने लिखा, “इंसानियत अभी भी जिंदा है, यह नजारा देखकर दिल खुश हो गया.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “जानवरों के प्रति ऐसा प्यार देखकर मन को सुकून मिलता है.” लोगों का कहना है कि इंसान और जानवर के बीच रिश्ते की सबसे खूबसूरत झलक ऐसे ही पलों में नजर आती है. वीडियो वाकई दिल छू लेने वाला है और यह संदेश देता है कि दया और करुणा ही हमें असली इंसान बनाती है.
ये भी पढ़ें- Viral: 'तो इसलिए शादी के बाद धोखा देती हैं महिलाएं', देखिए Influencer ने ऐसा क्या कह डाला