/newsnation/media/media_files/2025/02/14/hUiENBD87yKeTQharR8h.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर रातों रात कुछ भी वायरल हो सकता है. कभी कमेंट तो कभी फोटो तो कभी वीडियो. ऐसा ही एक वायर वीडियो सामने आया है. खास बात यह है कि इस वीडियो में एक युवक की प्रतिभा के लोग भी कायल हो गए हैं. दरअसल इस वीडियो में एक युवक 100 रुपये के नोट का हूबहू स्केच बना रहा है, जिससे असली और नकली में फर्क कर पाना मुश्किल हो रहा है.
युवक की अनोखी स्केचिंग देख हैरान हुए लोग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बड़ी बारीकी से 100 रुपये के नोट का स्केच बना रहा है. पहली नजर में इसे देखकर किसी को भी लगेगा कि यह असली नोट है. युवक की फाइन आर्ट इतनी परफेक्ट है कि असली और नकली नोट में अंतर करना नामुमकिन लग रहा है. हालांकि, असली और नकली नोट की पहचान करने के कई तरीके होते हैं, लेकिन इस स्केच को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं.
ये भी पढ़ें-भूतनी के डर से 36 साल से साड़ी पहन रहा है शख्स, हर तरफ हो रही चर्चा
सोशल मीडिया पर आ रहे मजेदार कमेंट्स
यह वीडियो एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “भाई, देखना कहीं गांव में किसी को चूना मत लगा देना.” तो वहीं, दूसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “ये लड़का तो ‘फर्जी’ वेब सीरीज को बहुत ही सीरियसली ले चुका है.”
एक यूजर ने लिखा, "आज की तारीख में इंस्टाग्राम पर कुछ भी देखने को मिल सकता है. एक यूजर ने लिखा, "इन पैसों से कुछ नहीं मिलेगा, असली छापने की कोई मशीन बताओ.
कुछ लोगों ने इस युवक की स्किल की तारीफ की, तो कुछ ने इसे नोट सेफ्टी के लिए खतरा बताया. हालांकि, यह वीडियो मनोरंजन के लिए है, लेकिन यह दिखाता है कि आर्ट के जरिए कितना कुछ संभव है. आप इस वीडियो के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट में जरूर बताएं.
ये भी पढ़ें-शादी समारोह में घुसा तेंदुआ...स्टेज से भागे दूल्हा-दुल्हन, कार में छिपकर बचाई जान