/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-drinker-video-2025-06-28-17-18-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति सार्वजनिक सड़क पर खुलेआम शराब पीते हुए नजर आ रहा है. वीडियो ने हर किसी को चौंका दिया है, क्योंकि इसमें साफ देखा जा सकता है कि वह शख्स सड़क के बीचोंबीच खड़ा होकर शराब का पैग बना रहा है, और सामने से गाड़ियां भी उसी दिशा में आती दिखाई देती हैं.
ऐसे कौन करता है?
वीडियो में नजर आ रहा है कि शख्स बेहद बेफिक्री से पैग तैयार करता है, मानों वह किसी बार में बैठा हो, जबकि वह दरअसल बीच सड़क पर खड़ा है. ट्रैफिक चल रहा है, गाड़ियां उसके पास से गुजर रही हैं, लेकिन उसे इस बात की कोई चिंता नहीं दिखती. कई लोग वीडियो देख कर यह सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर इतनी लापरवाही और खुलेआम कानून तोड़ने की हिम्मत इस शख्स को कैसे हुई?
आखिर कहां का है ये मामला?
इस वायरल वीडियो की खास बात यह है कि अब तक इसकी लोकेशन की पुष्टि नहीं हो पाई है. यानी यह किस शहर या राज्य का मामला है, इसकी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कयास जरूर लगा रहे हैं. कोई इसे दिल्ली का बता रहा है, तो कोई इसे किसी छोटे शहर से जोड़ रहा है, लेकिन अधिकारिक तौर पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं भी तेज हो गई हैं. कुछ लोगों ने इसे कानून-व्यवस्था की नाकामी बताया है, तो कई यूजर्स ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं कुछ ने मजाकिया अंदाज में मीम्स बनाकर इस घटना पर तंज कसा है.
इस घटना ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक जगहों पर ऐसी हरकतें करने वालों के खिलाफ कानून कितना सख्त है और क्या वाकई सख्ती से लागू किया जाता है?
क्या इस पर पुलिस कार्रवाई कर सकती है?
अगर संबंधित प्रशासन या पुलिस इस वीडियो की लोकेशन ट्रेस कर लेती है, तो इस व्यक्ति के खिलाफ जनस्थान पर शराब पीने, यातायात में बाधा डालने और सार्वजनिक अशिष्टता जैसे कई धाराओं में मामला दर्ज किया जा सकता है.
देखना होगा कि वायरल वीडियो के आधार पर प्रशासन क्या कदम उठाता है, या ये मामला भी महज एक ट्रेंड बनकर सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाएगा.
ये भी पढ़ें- एनाकोंडा ने किया चीते का शिकार, वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल