/newsnation/media/media_files/2025/08/12/viral-couple-video-news-2025-08-12-18-04-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगाया जा सकता. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं जो हैरान कर देते हैं, लेकिन हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो तो लोगों को दंग कर रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा खतरनाक स्टंट करता है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं.
अपनी गर्लफ्रेंड के साथ ऐसा कौन करता है स्टंट
वीडियो में नजर आता है कि एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड को पुल (ब्रिज) से नीचे लटका देता है. युवती अपने बॉयफ्रेंड का हाथ पकड़कर हवा में लटक रही है, जबकि नीचे गहरी पहाड़ी नदी का तेज बहाव साफ दिख रहा है. जरा सी चूक होते ही वह सीधे नदी में गिर सकती थी और उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता. यह नजारा देखकर साफ लगता है कि दोनों ने अपनी जान को जोखिम में डाल दिया है.
यह स्टंट किसी फिल्मी सीन से कम नहीं लगता, लेकिन यह हकीकत है. वीडियो देखने वालों के लिए सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि युवती बिना किसी सेफ्टी गियर के पुल से लटक रही है, और पूरी तरह अपने बॉयफ्रेंड की पकड़ पर भरोसा कर रही है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक यूजर ने लिखा, “आज के समय में कुछ भी देखने को मिल सकता है.” दूसरे ने कमेंट किया, “भाई साहब ये तो खतरनाक खिलाड़ी है.”
वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “इसे कहते हैं भरोसा, जो गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड पर किया है.” हालांकि, कई लोग इस तरह के स्टंट को गैर-जिम्मेदाराना और खतरनाक करार दे रहे हैं. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लिए इस तरह अपनी जान खतरे में डालना किसी भी तरह सही नहीं है.
ये भी पढ़ें- करोड़ों की मर्सिडीज कार में डाली मिट्टी, वायरल वीडियो ने उड़ाए होश