/newsnation/media/media_files/2025/05/04/o7aOlNXhhcEnrxZrPtkc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरानी में पड़ गए हैं. इस वीडियो में कुछ युवकों को एक करोड़ों की मर्सिडीज कार के अंदर मिट्टी भरते हुए देखा जा सकता है. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि कार की पिछली सीट पर पूरी तरह मिट्टी डालकर उसमें पौधे और फूल लगाए गए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि क्या वाकई में कोई ऐसा कर सकता है?
गाड़ी के अंदर बना देते हैं गार्डेन
वीडियो में साफ नजर आता है कि युवक कार की सीटों को हटा देते हैं और फिर उसमें बड़ी मात्रा में मिट्टी डालते हैं. इसके बाद वे उसमें रंग-बिरंगे फूलों के पौधे लगाते हैं. कुछ ही पलों में कार का इंटीरियर एक चलती-फिरती बगिया में तब्दील हो जाता है. फूलों की बहार और हरियाली से कार का पूरा पिछला हिस्सा सज जाता है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैं. एक तरफ लोग मर्सिडीज जैसी महंगी और लग्जरी कार को इस तरह इस्तेमाल करने पर आश्चर्य जता रहे हैं, वहीं कुछ इसे “कंटेंट क्रिएशन” का पागलपन बता रहे हैं.
कई लोगों ने इसे “ध्यान खींचने की चाह” और “वायरल होने की लालसा” का उदाहरण बताया है. कुछ यूजर्स ने सवाल उठाए हैं कि क्या अब लोगों के पास इतनी महंगी चीजें भी केवल दिखावे और अजीब हरकतों के लिए हैं?
क्या ये है असली वीडियो?
हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो असली है या इसे खासतौर पर सोशल मीडिया कंटेंट के लिए सेट किया गया है.
बहरहाल, इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी बहस छेड़ दी है, क्या यह क्रिएटिविटी है या संसाधनों की बर्बादी? वीडियो भले ही मनोरंजन के मकसद से बनाया गया हो, लेकिन इससे यह जरूर जाहिर होता है कि अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने के लिए लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- नहीं निकला UPSC तो युवती ने उठाया ऐसा कदम, जानकर भी नहीं होगा यकीन