नहीं निकला UPSC तो युवती ने उठाया ऐसा कदम, जानकर भी नहीं होगा यकीन

Viral News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने बताया कि अब उनका नोट्स किसी काम का नहीं है. उन्होंने अपने नोट्स को बेचने का निर्णय किया.

Viral News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें युवती ने बताया कि अब उनका नोट्स किसी काम का नहीं है. उन्होंने अपने नोट्स को बेचने का निर्णय किया.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral news upsc

वायरल पोस्ट Photograph: (X/@jaiswal_adt)

Viral News: हर साल लाखों युवा देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को पास करने का सपना देखते हैं. लेकिन जहां कुछ को कई प्रयासों के बाद सफलता मिलती है, वहीं कई अभ्यर्थियों को असफलता का सामना भी करना पड़ता है.

Advertisment

बनाए सारे नोट्स बचने के लिए मजबूर

ऐसी ही एक कहानी कोलकाता की आदिति जायसवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसने हजारों दिलों को छू लिया. यूपीएससी की एक असफल कोशिश के बाद आदिति ने अपने वर्षों की मेहनत से तैयार किए गए नोट्स और किताबों को ‘रद्दी’ में बेचने का फैसला लिया.

एक्स पर शेयर की कहानी

उन्होंने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक कबाड़ी वाला उनके नोट्स और किताबों को तौलता नजर आ रहा है. बदले में उसे केवल 230 रुपये मिले, जबकि उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा थी.

अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा, “आखिर में मेरा निष्कर्ष, रद्दी वाले को बेचे गए नोट्स और किताबें...जो लोग कह रहे हैं... किसी को दे देती... हां, यह कहना आसान है, लेकिन कोई भी ऐसे नोट्स नहीं रखना चाहेगा अगर उन्हें पता हो कि इसका तो नहीं हुआ. वैसे भी, अगर कोई उन्हें चाहता है और कोलकाता में रहता है तो मेरे पास अभी भी किताबें हैं. मुझे उन्हें देने में खुशी होगी.

तेजी से वायरल हो रहा हुआ पोस्ट

इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तेजी से ध्यान खींचा और एक दिन के भीतर हजारों लोगों ने इसे लाइक और शेयर किया. बहुत से यूज़र्स ने उनकी भावनाओं को समझा और उन्हें समर्थन दिया. कुछ ने कहा कि पुरानी यादों को अलविदा कहना कभी-कभी जरूरी होता है, वहीं कइयों ने आदिति को हौसला देते हुए लिखा कि शायद किस्मत ने उनके लिए कुछ और बेहतर सोच रखा है.

ये भी पढ़ें- मम्मी-पापा ने कर दी गर्लफ्रेंड की जमकर धुनाई, वायरल हो रहा है ये वीडियो

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment