/newsnation/media/media_files/2025/03/07/1pESExRot9tW0wLRKQUc.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी बाइक को कंधे पर रखकर रेलवे फाटक पार करता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर ये शख्स चर्चा का विषय बना हुआ है.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि रेलवे फाटक बंद है क्योंकि कोई ट्रेन आने वाली होती है. इसी दौरान एक युवक वहां पहुंचता है, जिसे जल्दी होती है. फाटक खुलने का इंतजार करने की बजाय वह अपनी बाइक को कंधे पर उठा लेता है और रेलवे ट्रैक पार करने लगता है. बाइक का वजन काफी ज्यादा होता है, ऐसे में इसे कंधे पर उठाना बेहद मुश्किल काम है. कई सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर दंग रह गए हैं. कुछ लोगों का मानना है कि युवक ने यह सब सिर्फ सोशल मीडिया पर अटेंशन पाने के लिए किया होगा.
सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो पर लोगों की अलग-अलग राय सामने आई है. कुछ लोगों ने इसे पागलपन करार दिया, तो कुछ ने इसे स्टंटबाजी कहा. एक यूजर ने लिखा, “इतनी ताकत अगर सही जगह लगाई होती, तो आज बॉडी बिल्डिंग चैंपियन होता.” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “ऐसी हरकतें जानलेवा भी साबित हो सकती हैं, रेलवे ट्रैक पर लापरवाही खतरनाक हो सकती है.”
खतरनाक साबित हो सकती है ऐसी हरकतें
बता दें कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही जानलेवा हो सकती है. रेलवे प्रशासन लगातार लोगों को जागरूक करता रहता है कि फाटक बंद होने पर इंतजार करें, लेकिन कई लोग जल्दबाजी में ऐसे जोखिम भरे कदम उठा लेते हैं. इस घटना से यह समझ आता है कि जल्दबाजी कभी-कभी खतरनाक साबित हो सकती है. नियमों का पालन करना जरूरी है, क्योंकि एक छोटी सी गलती जानलेवा साबित हो सकती है.