/newsnation/media/media_files/2025/06/26/viral-leopard-attack-2025-06-26-12-38-18.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक और एक तेंदुए की जानलेवा भिड़ंत देखी जा सकती है. आमतौर पर तेंदुए के सामने इंसान के बच निकलने की उम्मीद ही की जाती है, लेकिन इस वीडियो में नज़ारा एकदम उल्टा है.
इसमें देखा जा सकता है कि एक युवक पर तेंदुआ अचानक हमला करता है, लेकिन युवक न तो डरता है और न ही भागता है. इसके बजाय वह तेंदुए से सीधे टक्कर लेता है और जान की बाज़ी लगाकर मुकाबला करता है.
तेंदुआ को मार डालता है युवक
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह युवक और तेंदुआ आपस में संघर्ष करते हैं. शुरुआत में तेंदुआ आक्रामक दिखता है, लेकिन कुछ ही पलों में बाज़ी पलट जाती है. युवक पूरी ताकत और साहस के साथ तेंदुए से भिड़ता है और उसे धराशायी कर देता है. दावा किया जा रहा है कि युवक ने इस संघर्ष में तेंदुए को मार डाला.
वायरल वीडियो कहां का है?
यह वीडियो उत्तर प्रदेश के किसी ग्रामीण इलाके का बताया जा रहा है, हालांकि इसकी सटीक लोकेशन की अब तक पुष्टि नहीं हो सकी है. इस घटना के सामने आने के बाद लोग हैरान हैं कि आखिर एक आम युवक कैसे तेंदुए जैसे खूंखार जानवर को मात दे सकता है.
ये भी पढ़ें-सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग
युवक को लेकर यूजर्स ने क्या कहा?
सोशल मीडिया पर कई लोग युवक की बहादुरी की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग खतरनाक बता रहे हैं. यह वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय जरूर बन गया है, और बहादुरी, डर और हैरानी से भरा यह दृश्य इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. हालांकि न्यूज नेशन इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी बेजुबान की जान लेने के पक्ष में है.
ये भी पढ़ें- ड्रोन को शिकार समझ बैठा मगरमच्छ, हवा में छलांग लगाकर किया अटैक