/newsnation/media/media_files/2025/06/25/viral-wildlife-video-on-social-mediaa-2025-06-25-18-13-41.jpg)
मगरमच्छ का ऐसा अटैक Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जो जंगल के बीच बहती एक नदी का है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक ड्रोन नदी के ऊपर उड़ रहा होता है, लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर हर कोई दंग रह जाता है.
जब मगरमच्छ ने ड्रोन पर किया अटैक
नदी के अंदर एक मगरमच्छ दिखाई देता है, जो शायद ड्रोन को किसी पक्षी या शिकार समझ बैठता है. कुछ ही सेकेंड बाद वह मगरमच्छ अचानक पानी से छलांग लगाता है और सीधे ड्रोन की ओर झपट पड़ता है. हैरानी की बात यह है कि मगरमच्छ पूरी तरह हवा में नजर आता है. एक पल के लिए ऐसा लगता है जैसे वह तैरते हुए नहीं, उड़ते हुए हमला कर रहा हो.
मगरमच्छ का हमला जोरदार
वीडियो में मगरमच्छ का यह हमला इतना जबरदस्त होता है कि वह ड्रोन को अपने मुंह में पकड़ने की पूरी कोशिश करता है. हालांकि, ड्रोन ऑपरेटर की सजगता या किस्मत कहें कि ड्रोन आखिरी पल में बाल-बाल बच जाता है. मगरमच्छ की यह तेजी और ताकत देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस रोमांचकारी वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों कमेंट्स भी आ चुके हैं. कई यूजर्स इसे नेचर का खतरनाक और रियल फेस बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “नेशनल जियोग्राफिक में भी ऐसा स्टंट नहीं देखा.” वहीं, किसी ने कहा, “ड्रोन चलाने से पहले मगरमच्छ की परमिशन तो ले लो भाई.”
रोमांच भरा होता है वीडियो
यह वीडियो ना सिर्फ रोमांचक है बल्कि यह भी दिखाता है कि जंगल की जिंदगी कितनी अनप्रेडिक्टेबल और खतरनाक हो सकती है. वहीं, यह घटना यह भी याद दिलाती है कि जब आप प्रकृति के इतने करीब जाते हैं, तो वहां हर कदम पर चौकसी जरूरी होती है. कुल मिलाकर, यह वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है और लोग इसे बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं. एक शानदार विजुअल और खतरनाक मोमेंट का परफेक्ट मेल.
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक के ऊपर से गुज़रा विशाल अजगर, वीडियो देख लोग रह गए दंग