शरीर है या लोहा...युवक पर रोज पड़ती है हथौड़े की मार!

Viral Stunt Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी शरीर को लोहे की तरह प्रूव करने की कोशिश करता है. शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

Viral Stunt Video: एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी शरीर को लोहे की तरह प्रूव करने की कोशिश करता है. शख्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Viral Stunt Video trends

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral Stunt Video: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद शायद ही आपको अपने ही आंखों पर यकीन होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आय़ा है, जिसमें एक युवक ऐसा कारनामा करता है, जिसे देखने के बाद आपको होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisment

क्या हम कह सकते हैं बाहुबली? 

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स दिखाई दे रहा है, जो लोहे की तरह अपने शरीर को बना रखा है. युवक जो काम करता है, वो सामान्य लोग तो बिल्कुल सोच ही नहीं सकते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स अपने शरीर पर एक बड़े लोहे के हथौड़े से अपनी चेस्ट पर वार करवाता है.

ये अटैक इतना तेजा होता है, जो अपने आप में खतरनाक होता है. अगर किसी सामान्य व्यक्ति पर इस तरह से मार किया जाए तो वो बुरी तरह से जख्मी हो जाएगा लेकिन यहां तो शख्स कुछ हो ही नहीं रहा है. शख्स के ऊपर लगातार हथौड़ा मारा जा रहा है लेकिन उसे दर्द तक नहीं होता है. युवक ये स्टंट अपने आप में दर्दनाक होता है. न्यूज नेशन इस तरह की स्टंट को सपोर्ट नहीं करता है. अगर आप इस तरह के वीडियो देख प्रेरित होते हैं तो ऐसा कतई नहीं करिएगा. 

ये भी पढ़ें- "टेलीप्रॉम्प्टर एक्टर..." क्या सच में अक्षय कुमार करते हैं फिल्मों में ऐसा काम?

वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के कमेंट भी सामने आ रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में इंसान वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकता है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि एक दिन ऐसे ही ये मारा जाएगा. एक यूज ने लिखा कि इस तरह के वीडियो बैन होने चाहिए क्योंकि लोग इसे प्रेरित होते हैं और देख करते हैं, जिसके बाद घटना हो जाती है. वीडियो पर कई लोगों ने हैरानी भरे कमेंट किए हैं. 

ये भी पढ़ें- बकरी की तरह शेर को दिया हाक, गुजरात के गार्ड ने किया दुनिया को हैरान!

Viral Video Viral Stunt Video Stunt Video viral news in hindi viral stunt video today
      
Advertisment