/newsnation/media/media_files/2025/06/28/viral-video-stunt-bridge-2025-06-28-19-20-39.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने देखने वालों की सांसें थाम दी हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक नदी में मौजूद एक पुल के पिलर के नीचे फंसा हुआ है. नदी का बहाव इतना तेज है कि युवक कभी भी पानी में बह सकता है, लेकिन वह किसी तरह पिलर को पकड़कर ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहा है.
पिलर ही होती है आखिरी उम्मीद
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि युवक का शरीर पानी के बहाव में हिल रहा है और वह बार-बार गिरने की कगार पर आ जाता है. लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारता और पिलर को मजबूती से थामे रखता है. यह नजारा बेहद खतरनाक और डरावना है, क्योंकि अगर युवक का संतुलन बिगड़ता, तो वह सीधे पानी में गिर सकता था, जिससे गंभीर चोट लगने या जान जाने का भी खतरा था.
कहां की है ये घटना?
इस वीडियो की लोकेशन के बारे में अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. न ही यह जानकारी सामने आई है कि युवक को किसने बचाया या वह खुद बाहर निकल पाया या नहीं. बावजूद इसके, यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं. यूजर्स इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने युवक की हिम्मत और जज्बे की तारीफ की है, तो कुछ ने ऐसी खतरनाक हरकत करने वालों को आगाह किया है. कई लोगों ने यह भी सवाल उठाया कि आखिर इस तरह के जोखिम भरे स्टंट करने की जरूरत ही क्या है?
तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो चौंका देता है. लेकिन जरूरी है कि हम सिर्फ वीडियो की सनसनी न देखें, बल्कि उसके पीछे की सच्चाई और जोखिम को भी समझें. जान जोखिम में डालकर बनाए गए वीडियो कुछ सेकेंड की वायरलिटी जरूर दिला सकते हैं, लेकिन इसके नतीजे जानलेवा भी हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- अजगर ने युवक को कर लिया खतरनाक KISS, फिर जो हुआ, देख नहीं होगा यकीन