सैलरी बढ़ाने की निंजा टेक्निक, 4 लाख से सीधे युवक ने करवा ली 12 लाख

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बता रहा है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपनी सैलरी 4 लाख रुपये से बढ़वाकर 12 लाख रुपये करवा लीय

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बता रहा है कि कैसे एक व्यक्ति ने अपनी सैलरी 4 लाख रुपये से बढ़वाकर 12 लाख रुपये करवा लीय

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral salary hike news video

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक के सैलरी हाइक से जुड़ा दिलचस्प और चौंकाने वाला किस्सा देखने को मिला. इस वीडियो में एक शख्स एक कमेंट पढ़ रहा होता है, और वही कमेंट लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है.

युवक एकदम से बढवा ली सैलरी

Advertisment

कमेंट में लिखा था कि “भैया, मैंने अपनी पेस्लिप एडिट करवाई. पहले मेरी सैलरी 4 लाख थी, लेकिन एडिट करने के बाद उसे 7 लाख दिखा दिया. नई कंपनी से कहा कि मुझे 20 प्रतिशत हाइक चाहिए. कंपनी ने बिना शक किए ऑफर लेटर जारी कर दिया और मेरी सैलरी 8.50 लाख कर दी. इसके बाद उसी ऑफर लेटर को मैंने दूसरी कंपनी में दिखाया और वहां से सीधा 12 लाख का ऑफर ले लिया.”

तू असली कॉरपोरेट का काला नाग है

यह पढ़कर वीडियो बनाने वाला शख्स हंसते हुए कहता है, “भाई, तू तो असली कॉरपोरेट का काला नाग निकला.” इसके बाद वह शख्स मजाकिया अंदाज में कहता है कि जिस दिन कंपनी को असली सैलरी का पता चल गया, उस दिन कंपनी बड़ा सा लेटर जारी करेगी और लिखेगी, “तू फ्रॉड है." इसके बाद युवक कहता है, “तेरा क्या, तू वो लेटर भी एडिट करवा देगा.” आखिर में वीडियो बनाने वाला शख्स हंसते हुए कहता है, “भाई सुन, उस एडिटर का नंबर मुझे भी दे दे.”

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

यह पूरा वीडियो लोगों को हंसाने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर रहा है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कुछ लोग इसे जुगाड़ का कमाल बता रहे हैं तो कुछ ने साफ कहा कि ऐसा करना कंपनियों के साथ धोखाधड़ी है, जो कभी भी भारी पड़ सकता है.

ऐसे लोग हो जाते हैं ब्लैकलिस्ट

दरअसल, कॉरपोरेट सेक्टर में पेस्लिप और ऑफर लेटर ही कैंडिडेट की असली योग्यता और पैकेज तय करने का आधार माने जाते हैं. ऐसे में अगर कोई दस्तावेज एडिट कर झूठी जानकारी पेश करता है तो यह न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि करियर के लिए भी बड़ा खतरा है. फिलहाल यह वीडियो मजाकिया अंदाज में वायरल हो रहा है, लेकिन इससे एक बड़ा सवाल भी खड़ा हो गया है कि आखिर कंपनियां उम्मीदवार की असली सैलरी और बैकग्राउंड वेरिफिकेशन में इतनी लापरवाही क्यों बरतती हैं?

ये भी पढ़ें- Viral Video : छठ पूजा से पहले ट्रेनों में सांपों का खौफ, सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

Salary Viral Khabar Update Viral Khabar Today Viral Khabar viral news in hindi Viral News
Advertisment