New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/23/bNnRF6oYB2MSLBbyRscN.jpeg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ट्रेन के एसी 2 टियर डिब्बे में सांप घुसने का मामला देखा गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो (X)
हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक ट्रेन के AC 2 टियर डिब्बे में सांप घुसने का मामला देखा गया. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. वीडियो में एक यात्री ने सांप को पकड़ने की कोशिश करते हुए इसे रिकॉर्ड किया और फिर इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना ट्रेन संख्या 17322 में हुई, जो झारखंड के जसीडीह (Jasidih) से गोवा के वास्को डी गामा (Vasco Da Gama) तक चलती है. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स ने चादर की मदद से सांप को पकड़ने का साहस दिखाया. हालांकि, सांप जहरीला था या नहीं, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है. यात्रियों के अनुसार, सांप अचानक डिब्बे के एक कोने से निकलकर बाहर आ गया, जिससे डिब्बे में अफरा-तफरी मच गई.
इस प्रकार की घटनाएं भारतीय रेलवे के लिए गंभीर चिंता का विषय बन रही हैं. कुछ दिनों पहले ही एक अन्य घटना में एक कोबरा सांप ट्रेन के अंदर पाया गया था, जिससे यात्रियों में दहशत फैल गई थी. इन घटनाओं से यह स्पष्ट है कि ट्रेन में सफर करते समय सुरक्षा से जुड़े मानकों पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है.
यात्रियों का कहना है कि वे अपनी यात्रा के दौरान रेलवे अधिकारियों को बार-बार सूचित करते रहे, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. आखिरकार, ट्रेन के कर्मचारियों और अन्य यात्रियों की मदद से सांप को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया.
Hi @IRCTCofficial @RailMinIndia Snake found in Train -17322 (Jasidih to Vasco De Gama) on berth on date of 21st Oct This complain is on behalf of my parents who are travelling in AC 2 Tier -(A2 31 , 33). Please take immediate action
— Ankit Kumar Sinha (@ankitkumar0168) October 21, 2024
I have attached Videos for reference. pic.twitter.com/h4Vbro8ZnN
ये भी पढ़ें- देश विरोधी नारे लगाने पर फैजान हुआ शर्मिंदा, तिरंगे के सामने खड़े होकर कई बार दी सलामी
इस घटना ने यात्रियों के मन में कई सवाल खड़े कर दिए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि रेलवे के एसी डिब्बों, जो आमतौर पर बंद और सुरक्षित माने जाते हैं, में आखिर कैसे सांप घुस सकते हैं? क्या सुरक्षा व्यवस्था में कोई खामी है या फिर यह प्राकृतिक आपदा का हिस्सा है? भारतीय रेलवे को इन घटनाओं से सबक लेकर अपनी सुरक्षा व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.