/newsnation/media/media_files/2025/06/24/viral-reel-video-accident-2025-06-24-22-46-11.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा होकर रील बना रहा होता है. कैमरा रिकॉर्डिंग चालू रहती है और युवक खुद को फिल्माने में इतना खो जाता है कि वह सामने से आ रही ट्रेन की ओर ध्यान ही नहीं देता. वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन बेहद तेजी से उसकी ओर बढ़ती है और देखते ही देखते वह युवक उसकी चपेट में आ जाता है.
रील बनाने के चक्कर में हुआ शिकार
ट्रेन और युवक के बीच की दूरी बहुत कम रह जाती है, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. इस हादसे ने सोशल मीडिया पर लोगों को झकझोर कर रख दिया है. हर कोई यह कह रहा है कि रील बनाने के चक्कर में युवक ने अपनी जान को खतरे में डाल दिया और आखिरकार वह इसका शिकार बन गया.
आए दिन आते हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है जब किसी ने सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज़ के लालच में अपनी जान जोखिम में डाली हो. ऐसे वीडियो आए दिन सामने आते हैं, जिसमें युवा रेलवे ट्रैक, ऊंची इमारतों या खतरनाक जगहों पर स्टंट करते नजर आते हैं. कई बार ये प्रयास गंभीर हादसों में बदल जाते हैं और जान तक चली जाती है.
इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या वर्चुअल दुनिया की मान्यता के पीछे असली ज़िंदगी की कीमत इतनी सस्ती हो गई है? सोशल मीडिया पर लाइक्स और फॉलोअर्स पाने की होड़ अब जानलेवा बनती जा रही है, और ये वीडियो इसका खतरनाक उदाहरण है.
ये भी पढ़ें- दो मुंह वाले सांप का वीडियो हुआ वायरल, देख लोग बोले- ऐसे होते हैं क्या स्नेक?