/newsnation/media/media_files/2025/06/24/two-headed-snakes-2025-06-24-20-04-21.jpg)
दो मुंह वाला सांप Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है. इस वीडियो में एक सांप दिखाई दे रहा है, जिसके दो मुंह हैं. जी हां, एक ही शरीर पर दो सिर. यही नहीं, यह सांप बिल्कुल जिंदा है और वीडियो में साफ दिख रहा है कि वह किस तरह से अपने एक मुंह से शिकार करता है और चूहे को धीरे-धीरे निगल जाता है.
चूहे को निगल जाता है
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सांप को एक कंटेनर में रखा गया है और उसके पास एक चूहा छोड़ा जाता है. कुछ ही सेकंड बाद, सांप का एक सिर तुरंत प्रतिक्रिया देता है और चूहे को पकड़ लेता है. फिर वह उसे निगलना शुरू कर देता है.
इस पूरे घटनाक्रम को कैमरे में रिकॉर्ड किया गया है, और अब यह वीडियो लाखों बार देखा जा चुका है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों के मन में सवाल उठने लगे, क्या वाकई में दो मुंह वाले सांप होते हैं या ये वीडियो एडिट किया गया है?
क्या दो मुंह वाले सांप हैं संभव?
असल में, दो मुंह वाले सांप जैविक रूप से दुर्लभ होते हैं लेकिन असंभव नहीं. इस स्थिति को मेडिकल टर्म में बाइसेफली (Bicephaly) कहा जाता है. यह उसी तरह की अवस्था है जैसे कुछ जुड़वां बच्चों में देखा जाता है, जब भ्रूण के विकास के दौरान शरीर एक होता है लेकिन सिर दो हो जाते हैं. ऐसे सांप जंगलों में जीवित रहना मुश्किल पाते हैं, क्योंकि उनके दोनों सिर आपस में टकराव करते हैं, खासकर शिकार के समय.
जंगल नहीं रिसर्ट सेंटर में मिलते हैं ऐसे सांप
हालांकि, कुछ ऐसे सांप चिड़ियाघरों या प्रयोगशालाओं में सुरक्षित रखे जाते हैं और वहीं उनका अध्ययन किया जाता है. विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसे सांपों की उम्र सामान्य सांपों की तुलना में कम होती है.
सोशल मीडिया पर जहां कई लोग इस वीडियो को चमत्कार मान रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स ने इसे फर्जी मानकर खारिज भी कर दिया है. हालांकि अभी तक इस वीडियो की लोकेशन और सत्यता की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि इसने इंटरनेट पर तहलका जरूर मचा दिया है.
ये भी पढ़ें- जंगल में बाइक सवारों के पीछे दौड़ा हाथी, डर के मारे छोड़ दी बाइक — क्या हुआ आगे?