जंगल में बाइक सवारों के पीछे दौड़ा हाथी, डर के मारे छोड़ दी बाइक — क्या हुआ आगे?

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी कैसे अपने आतंक से दो युवकों की लंका लगा देता है.

सोशल मीडिया पर एक हैरान करने देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक हाथी कैसे अपने आतंक से दो युवकों की लंका लगा देता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral elephants attack video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े अनगिनत वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो दिल की धड़कनें तेज कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी और दो बाइक सवारों के बीच का रोंगटे खड़े कर देने वाला सामना देखा जा सकता है.

Advertisment

बाइक सवारों का हुआ हाथी से सामना

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जंगलनुमा रास्ते से दो युवक बाइक से गुजर रहे होते हैं. रास्ता सुनसान और प्राकृतिक हरियाली से घिरा हुआ है. तभी अचानक सामने से एक बड़ा जंगली हाथी रास्ते पर आ जाता है. हाथी को सामने देखकर दोनों युवक घबरा जाते हैं. वे तेजी से बाइक रोकते हैं और बिना कुछ सोचे-समझे बाइक को वहीं छोड़कर जंगल की ओर भाग जाते हैं.

क्या हाथी दोनों को बना लेता है शिकार? 

वीडियो का सबसे चौंकाने वाला हिस्सा तब आता है जब हाथी, जो पहले शांत दिखाई देता है, अचानक उनके पीछे दौड़ना शुरू कर देता है. हाथी की तेज़ चाल और विशाल शरीर को देखकर वीडियो देखने वाले भी सहम जाते हैं. हालांकि, वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पाता कि आगे जाकर क्या हुआ युवक बच पाए या नहीं.

जंगली हाथी और इंसान का टकराव क्यों होता है?

हाथी आमतौर पर शांत और समझदार जानवर माने जाते हैं, लेकिन जब वे खुद को खतरे में महसूस करते हैं या उनके इलाके में इंसानों का हस्तक्षेप बढ़ता है, तो वे आक्रामक होते हैं. कई बार जंगलों से गुजरती सड़कों पर ऐसे ह्यूमन-एलीफैंट कॉन्फ्लिक्ट की घटनाएं सामने आती हैं, जो न केवल खतरनाक होती हैं बल्कि वन्यजीव संरक्षण के लिहाज से भी चिंता का विषय हैं.

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने बाइक सवारों की हिम्मत की तारीफ की तो कई ने कहा कि ऐसे इलाकों में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. कई यूज़र्स ने यह भी सुझाव दिया कि सरकार को ऐसे संवेदनशील रास्तों पर चेतावनी बोर्ड और गाइड तैनात करने चाहिए.

ये भी पढ़ें- चीते पर एनाकोंडा का हमला? फिर जो हुआ देख नहीं होगा यकीन

Viral News Viral Video viral news in hindi elephants
      
Advertisment