/newsnation/media/media_files/2025/02/06/Zl5d0z7Glt9D5pEb9FMm.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Viral News: सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक बंदर को शराब देता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बंदर शराब की बोतल हाथ में लेकर उसे खोलने की कोशिश कर रहा है. यह नजारा देख लोग हैरान रह गए हैं और इस घटना की कड़ी निंदा कर रहे हैं
बंदर को दी शराब की बोतल
वायरल वीडियो में एक युवक बंदर को शराब की बोतल पकड़ाता है. पहले तो बंदर उसे देखता है, फिर उसे खोलने की कोशिश करता है. युवक यह सब देखकर हंसता है और वीडियो रिकॉर्ड करता है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग गुस्से में आ गए और युवक की इस हरकत को गैर-जिम्मेदाराना बताया.
लोगों की नाराजगी और कार्रवाई की मांग
यह वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने युवक की आलोचना शुरू कर दी. कई लोगों ने इस हरकत को जानवरों के प्रति क्रूरता बताया और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की. कुछ यूजर्स ने इस मामले में वन विभाग और पशु संरक्षण संगठनों को टैग करते हुए शिकायत भी दर्ज कराई है.
एक यूजर ने लिखा, “जानवरों के साथ इस तरह का व्यवहार करना पूरी तरह से गलत है. ऐसे लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए.” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये सरासर पशु अत्याचार है. प्रशासन को इस युवक को ढूंढकर इसके खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए.”
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मी ऑफिस में महिला के साथ बनाने लगा संबंध, सीसीटीवी में हुआ कैद!
पशुओं को लेकर क्या हैं कानून?
भारत में पशु क्रूरता को लेकर सख्त कानून हैं. प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू एनिमल्स एक्ट, 1960 के तहत जानवरों के साथ किसी भी तरह की हिंसा या गलत व्यवहार अपराध माना जाता है. इस मामले में युवक पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि बंदर एक संरक्षित प्रजाति है.
यह घटना न सिर्फ गैर-जिम्मेदाराना हरकत को दर्शाती है, बल्कि पशु अधिकारों के उल्लंघन का भी मामला बनती है. जानवरों को इस तरह की चीजें खिलाना या पिलाना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. सोशल मीडिया पर लोग ऐसे मामलों पर जागरूक हो रहे हैं और प्रशासन से उचित कदम उठाने की अपील कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत पुलिसकर्मी ने रेहड़ी से उठाया धनिया, वीडियो बना तो अचानक रुक गया