/newsnation/media/media_files/2025/02/13/90kD69E3g28enSefwKRg.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवक स्टेज पर डांस कर रही युवती की मांग में सिंदूर भर देता है. युवक की हरकत देख हर कोई दंग रह जाता है. सोशल मीडिया पर युवक और युवती का वीडियो छाया हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ महिला डांसर स्टेज पर डांस कर रही हैं. इसी दौरान एक युवक अचानक स्टेज पर चढ़ता है और वहां डांस कर रही एक युवती की मांग में जबरन सिंदूर भर देता है. यह नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं. वीडियो में युवती पहले तो स्तब्ध नजर आती है, लेकिन इसके बाद युवक और युवती के बीच क्या हुआ, इस पर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं.
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना बिहार की बताई जा रही है. कहा जा रहा है कि युवक और युवती के बीच स्टेज पर ही प्यार हो गया था और इसी वजह से युवक ने उसे अपना बनाने के लिए सिंदूर भर दिया. वहीं, दूसरी ओर कुछ लोग इस घटना को जबरदस्ती का मामला बता रहे हैं और इसे गलत ठहरा रहे हैं. हालांकि, इस घटना की सच्चाई की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है.
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया. खबर लिखे जाने तक लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, “बिहार में कुछ भी हो सकता है, यहां हर दिन नए कारनामे देखने को मिलते हैं.”
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये कैसा प्यार है जो दस मिनट में परवान चढ़ गया?” एक अन्य यूजर्स ने कमेंट किया, “क्या जबरदस्ती शादी ऐसे ही करवाई जाती है? लड़की की मर्जी कोई नहीं पूछेगा?”
वीडियो में देखिए डांसर शादी से कितनी खुश है? pic.twitter.com/xZpDd7pkAR
— ShivRaj Yadav (@shivaydv_) February 13, 2025
कानूनी नजरिए से यह सही है या गलत?
इस वीडियो के सामने आने के बाद एक बड़ा सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या इस तरह किसी लड़की की मांग भरना कानूनी रूप से वैध है? भारतीय कानून के अनुसार, विवाह के लिए दोनों पक्षों की सहमति जरूरी होती है. जबरन किसी की मांग में सिंदूर भरना न सिर्फ अवैध है, बल्कि यह महिला सुरक्षा कानूनों के तहत अपराध की श्रेणी में भी आ सकता है.
अगर यह मामला जबरन शादी से जुड़ा हुआ है, तो भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 366A के तहत यह अपराध हो सकता है. इसके तहत अगर किसी लड़की को उसकी इच्छा के विरुद्ध शादी के लिए मजबूर किया जाता है, तो यह दंडनीय अपराध माना जाता है.
ये भी पढ़ें- रोज 200-300 करोड़ का बिजनेस करने का दावा, कुंभ में मिले एक ऐसे बाबा!
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
/newsnation/media/member_avatars/2024-07-25t033131196z-joe-biden-1.jpg )
 Follow Us
 Follow Us