/newsnation/media/media_files/2025/08/02/young-man-fell-2025-08-02-16-51-51.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक झरने से जुड़ा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाए. वीडियो में एक युवक झरने में मस्ती करते हुए अचानक दर्दनाक हादसे का शिकार हो जाता है. यह वीडियो इस कदर खौफनाक है कि इसे देखने के बाद रूह कांप उठेगी. हालांकि वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं.
सीधे नीचे गिरता है युवक
वायरल वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि एक प्राकृतिक झरने के पास कई लोग पानी में मस्ती कर रहे हैं. कुछ लोग पानी में नहा रहे हैं तो कुछ झरने के ऊपरी हिस्से पर चढ़े हुए दिखाई देते हैं. तभी अचानक कैमरे का फोकस एक युवक पर जाता है जो ऊंचाई पर झरने के एक कोने पर बैठा होता है. पल भर में युवक का संतुलन बिगड़ता है और वह तेज बहाव के साथ पत्थरों से टकराता हुआ नीचे गिर जाता है.
युवक बुरी तरह से हुआ होगा घायल
गिरते समय युवक की चीख तो सुनाई नहीं देती, लेकिन उसके गिरने की रफ्तार और तरीके को देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि चोटें गंभीर रही होंगी. वहां मौजूद लोगों को भी इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए समझ नहीं आता कि क्या करें. वीडियो में कुछ लोग घबरा कर मौके की ओर दौड़ते हुए भी नजर आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पुरी तरह से बेसुध हो जाता है और कुछ लोग उसे उठाकर ले जा रहे हैं.
आखिर कहां का है ये मामला?
हादसे के बाद वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक की हालत कैसी है या उसकी मौत हुई या नहीं. न ही यह जानकारी सामने आ सकी है कि घटना किस राज्य या जिले की है.
ये भी पढ़ें- हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल