/newsnation/media/media_files/2025/07/15/young-man-fell-on-the-track-2025-07-15-17-28-00.jpg)
वायरल ट्रेन वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक रेलवे ट्रैक के किनारे फंसा हुआ दिखाई देता है और उसके ऊपर से एक पूरी पैसेंजर ट्रेन गुजर जाती है. यह दृश्य इतना खौफनाक है कि देखने वाले भी सांस रोक लेते हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि युवक को एक खरोंच तक नहीं आती.
रेलवे ट्रैक पर लेटा रहा युवक
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्टेशन के ट्रैक किनारे जमीन पर पड़ा हुआ है. ट्रेन उसके बेहद नजदीक से गुजर रही होती है, लेकिन वह अपनी जगह से हिलता तक नहीं. ऐसा लग रहा है जैसे वह बेहोश है या फिर किसी सदमे में है. ट्रेन की रफ्तार धीमी है, लेकिन ट्रैक के ऊपर से गुजरते समय भी युवक कोई प्रतिक्रिया नहीं देता. वीडियो देख कह सकते हैं कि ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश में गिर गया होगा और वहीं ट्रैक के किनारे फंसा गया होगा. लेकिन गनीमत यह रही कि वह ट्रैक के ठीक बीच में नहीं पड़ा था, वरना परिणाम बेहद भयावह हो सकते थे.
आखिर कहां का है ये वीडियो?
वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह घटना बिहार के लखीसराय जिले के किऊल जंक्शन की है. हालांकि इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन वीडियो के बैकग्राउंड और स्टेशन का माहौल देखकर लोग इस स्थान की ओर इशारा कर रहे हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने दिए नसीहत
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान हैंय. एक यूजर ने लिखा कि जिंदगी कितनी सस्ती हो गई है, लोग ऐसे जोखिम उठा रहे हैं जैसे कुछ मायने ही नहीं रखता. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर युवक बीच ट्रैक होता है तो आज जिंदा नहीं होता है. भगवान ने सीधे बचाया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोगों को काफी जल्दी है, जिसके कारण ऐसे हादसे होते हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये टाइम पर आया होता है तो ट्रेन आसानी से पकड़ लिया होता है. वीडियो पर यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "मैं मोमिना परवीन हूं, मैंने अमन को भगाया है", जब घर से भाग कर युवती ने की शादी