/newsnation/media/media_files/2025/09/06/viral-video-train-2025-09-06-21-44-01.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को दहशत और हैरानी दोनों में डाल दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक प्लेटफॉर्म से अचानक नीचे गिर जाता है और सीधे ट्रैक पर खड़ी ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस जाता है. यह दृश्य इतना खतरनाक है कि इसे देखकर किसी की भी सांस अटक सकती है.
युवक बुरी तरह से फंस जाता है
वीडियो में साफ दिखाई देता है कि जैसे ही युवक प्लेटफॉर्म से फिसलकर नीचे गिरता है, उसका शरीर ट्रेन और ट्रैक के बीच बुरी तरह अटक जाता है. कुछ सेकंड तक वह हिलता-डुलता नजर आता है, लेकिन पूरी तरह फंसा हुआ दिखता है. यह नजारा देख प्लेटफॉर्म पर मौजूद लोग भी घबरा जाते हैं.
आखिर कहां का वीडियो है?
सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही हैं. कई यूजर्स का दावा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर रेलवे स्टेशन का है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि युवक प्लेटफॉर्म पर फिसलने की वजह से नीचे जा गिरा और इस हादसे का शिकार हो गया.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद नेटिजन्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोगों ने रेलवे प्रशासन पर सवाल उठाए हैं कि प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच इतना गैप क्यों होता है, जबकि कुछ ने इस तरह की लापरवाही से बचने की सलाह दी है. कई यूजर्स ने यह भी कहा कि युवक की जान किस्मत से बची होगी, वरना इतनी खतरनाक स्थिति से निकल पाना मुश्किल था.
फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि घटना वास्तव में सुल्तानपुर की ही है या किसी अन्य स्टेशन की. लेकिन वीडियो इतना सनसनीखेज है कि यह सोशल मीडिया पर लगातार शेयर हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं.
ये भी पढ़ें- बाइक के साइलेंसर में घुसा सांप, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो