/newsnation/media/media_files/2025/09/06/viral-video-snake-4-2025-09-06-21-25-37.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबो-गरीब वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ वीडियो जहां मजाकिया होते हैं, वहीं कुछ इतने चौंकाने वाले होते हैं कि लोग यकीन ही नहीं कर पाते. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांप बाइक के साइलेंसर के अंदर घुसता हुआ दिखाई देता है. इस नजारे ने लोगों को हैरान कर दिया है.
सांप साइलेंसर में घुस जाता है
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क किनारे खड़ी बाइक के पास अचानक एक सांप पहुंचता है. धीरे-धीरे वह बाइक के पिछले हिस्से की ओर बढ़ता है और सीधे साइलेंसर की पाइप में घुस जाता है. आमतौर पर लोग सांप को देखकर दूर भाग जाते हैं, लेकिन यहां बाइक में उसका इस तरह घुसना किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने के लिए काफी है.
हालांकि यह वीडियो कहां का है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही इस बारे में कोई जानकारी सामने आई है कि बाइक मालिक ने सांप को बाहर निकाला या नहीं. बावजूद इसके, वीडियो सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जमकर शेयर किया जा रहा है.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
लोग इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स मजाकिया लहजे में लिख रहे हैं कि सांप को भी बाइक की सवारी करनी है, तो कुछ कह रहे हैं कि अब बाइक स्टार्ट करने से पहले साइलेंसर चेक करना जरूरी हो गया है.
वहीं कई लोग इसे बेहद खतरनाक बताते हुए चेतावनी भी दे रहे हैं कि ऐसी स्थिति में बाइक मालिक को तुरंत मदद लेनी चाहिए, क्योंकि अगर इंजन चालू कर दिया गया तो सांप और आसपास मौजूद लोगों की जान को खतरा हो सकता है.
ऐसा क्यों करते हैं सांप?
बता दें कि सांप अक्सर अंधेरी और ठंडी जगह की तलाश में रहते हैं. बाइक का साइलेंसर, खासकर जब वाहन लंबे समय से खड़ा हो, उनके लिए सुरक्षित जगह बन सकता है. बारिश या गर्मी के मौसम में ऐसे मामलों के बढ़ने की संभावना रहती है.
इस घटना ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हमें रोजमर्रा की चीजों में भी सतर्क रहना चाहिए. क्योंकि कब और कहां कोई अप्रत्याशित घटना हो जाए, कहा नहीं जा सकता.
ये भी पढ़ें- यूके के रेस्टोरेंट में परिवारों ने 23 हजार का बिल नहीं चुकाया, मालिक बोले- “एक झटका हमारे लिए बहुत भारी”