/newsnation/media/media_files/2025/09/06/cafe-2025-09-06-17-44-37.jpg)
वायरल न्यूज Photograph: (Freepik)
ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर में स्थित एक भारतीय रेस्टोरेंट में मालिकों के साथ अजीब वाकया हुआ. यहां दो परिवार अपने बच्चों के साथ खाना खाने पहुंचे और खाने-पीने का पूरा आनंद लेने के बाद करीब 200 पाउंड (लगभग 23,500 रुपये) का बिल चुकाए बिना ही चले गए. यह घटना 30 अगस्त को साईं सुर्भी नामक रेस्टोरेंट में हुई.
200 से ज्यादा अनपेड बिल
रेस्टोरेंट के मालिक दंपति, रमन कौर और नरिंदर सिंह ने इस मामले को सोशल मीडिया पर शेयर किया और साथ ही 200 पाउंड से ज्यादा का अनपेड बिल भी पोस्ट किया. उन्होंने लिखा कि परिवारों ने खाना खाने के बाद खूब तारीफें कीं. खाने की क्वालिटी, सर्विस और रेस्टोरेंट की सजावट की. बच्चों की सामान्य शरारतों के अलावा कोई दिक्कत नहीं हुई.
बिल नहीं पेड
लेकिन समस्या तब आई जब भुगतान की बारी आई. पोस्ट के अनुसार, दोनों परिवारों ने बार-बार अलग-अलग कार्ड इस्तेमाल किए, फोन पर लोगों से पैसे ट्रांसफर करवाने की कोशिश भी की, लेकिन आखिर एक भी पाउंड का भुगतान नहीं किया.
मालिक ने क्या कहा?
मालिकों ने बताया, “दोनों पुरुषों ने आखिर में माफी मांगते हुए कहा कि उनके पास भुगतान करने का कोई तरीका नहीं है. जब हमने आईडी मांगी तो वो भी नहीं दिखा पाए. न कैश था, न कोई दूसरा इंतजाम.”
सीसीटीवी फुटेज कर सकते हैं
रेस्टोरेंट के स्टाफ को केवल एक नाम और फोन नंबर दिया गया और वादा किया गया कि अगले दिन पैसे चुका दिए जाएंगे. साथ ही यह भी कहा गया कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो मालिक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं.
मालिक दंपति ने लिखा, “हम ऐसा पोस्ट करना नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरी में करना पड़ रहा है. हम एक छोटे, पारिवारिक व्यवसाय हैं और ऐसे समय में जब हालात वैसे ही कठिन हैं, 200 पाउंड का नुकसान हमें भारी पड़ रहा है. यह रकम हमारे स्टाफ का वेतन, बिजली का बिल या नए स्टॉक के खर्च में जाती.”
उन्होंने साफ किया कि ऐसे मामलों का सीधा असर उनके कारोबार पर होता है. एक बार की घटना भी बहुत बड़ा बोझ बन सकती है, और अगर यह दोहराया गया तो कारोबार को संभालना मुश्किल होगा.