/newsnation/media/media_files/2025/08/02/viral-video-bikke-2025-08-02-20-17-24.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए, ये कोई नहीं कह सकता. कभी-कभी ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान भी होते हैं और हंसी भी रोक नहीं पाते. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की चालाकी देखकर हर कोई दंग रह गया. वीडियो को देखने के बाद लोग यही कह रहे हैं कि आज चोरों की किस्मत ही खराब थी.
भाई साहेब युवक के पास तो होता है असला
दरअसल, यह वायरल वीडियो सड़क किनारे खड़े एक युवक से जुड़ा है. युवक शांतिपूर्वक अपनी बाइक पर खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा होता है. तभी दो अजनबी बाइक सवार युवक वहां आते हैं और युवक से छिनैती करने की कोशिश करते हैं. ऐसा लगता है मानो वे उसकी बाइक लूटने की योजना बनाकर आए थे. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब युवक अपनी जेब से अचानक बंदूक जैसी चीज निकालता है.
लूटरे भागते हैं उलटे पांव
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक जैसे ही नकली बंदूक निकालता है, वैसे ही दोनों लुटेरे डरकर उल्टे पांव भाग जाते हैं. हैरानी की बात यह है कि फायरिंग जैसा कोई सीन वीडियो में नहीं दिखता, पर चोर इसे असली समझकर डर जाते हैं. असल में युवक ने सिर्फ एक्टिंग की, लेकिन उसका यह दांव इतना परफेक्ट था कि चोरों के पसीने छूट गए.
ये भी पढ़ें- हाथी पर अचानक मगरमच्छ ने कर दिया अटैक, फिर गजराज ने दी ऐसी पटकनी वीडियो हो रहा वायरल
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो अब इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. लाखों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं और कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब, क्या स्क्रिप्ट लिखी है. तो वहीं दूसरे ने यूजर ने लिखा कि अब तो हमें भी नकली गन रखनी पड़ेगी. कुछ लोगों ने इसे स्क्रिप्टेड वीडियो बताया, तो कुछ ने इसे असली समझकर युवक की तारीफ की. हालांकि, इस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- गली से जा रही बच्ची को युवक ने किया जबरन KISS, देख लोग बोले- 'ये तो दरिंदा है'