/newsnation/media/media_files/2025/07/23/viral-traffic-video-2025-07-23-21-01-52.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जो चौंका देता है. कई बार यह हैरानी किसी मजाकिया पल की होती है, तो कभी किसी जिम्मेदार नागरिक की समझदारी देखकर दिल खुश हो जाता है. आज हम आपके लिए एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि वाकई, इस युवक ने कमाल कर दिया.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जीप चालक हाईवे जैसी सड़क पर गाड़ी चला रहा होता है. शुरुआत में उसकी ड्राइविंग कुछ अजीब सी लगती है वो जिग-जैग अंदाज में गाड़ी मोड़ता दिखता है. एक पल को ऐसा लगता है कि शायद युवक रैश ड्राइविंग कर रहा है, लेकिन अगले ही पल पता चलता है कि असली मामला कुछ और ही है.
दरअसल, युवक अपनी ही लेन में गाड़ी चला रहा होता है, लेकिन सामने से आ रही कई गाड़ियां उल्टी दिशा से उसकी लेन में घुसी आ रही होती हैं, जो कि पूरी तरह ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन है. ऐसे में वो युवक बिना घबराए सामने से आ रही गाड़ियों को रोक देता है और उन्हें ये एहसास दिलाता है कि ये वन वे है, इसलिए उन्हें अपनी सही साइड में चलना होगा.
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया, और कैप्शन में लिखा गया कि ऐसे ड्राइवर तो भारत में चाहिए. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में ऐसे ड्राइवर इंडिया के सड़कों पर चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि भाई ने कमाल का काम किया है. एक यूजर ने लिखा कि अगर ये भारत में करता तो बुरी तरह से पीट भी गया होता है. हालांकि, इन सबके हर किसी ने ड्राइवर की तारीफ की है.
भारत और ट्रैफिक नियमों की हकीकत
भारत में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना आम बात है, चाहे वो उल्टी दिशा में गाड़ी चलाना हो, रेड लाइट जम्प करना हो या बिना हेलमेट दोपहिया वाहन दौड़ाना. लेकिन जब कोई नागरिक खुद आगे आकर दूसरों को सही रास्ता दिखाता है, तो यह समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश होता है.
We need this man in india🔥 pic.twitter.com/lhBpdPGEyM
— Hindutva Vigilant (@VigilntHindutva) July 22, 2025
ये भी पढ़ें- शेर और मगरमच्छ की जंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, लोग बोले- 'ये है शेर का असली रूप'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us