/newsnation/media/media_files/2025/04/08/MNtPA6zHcTXxUSFzBPov.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
दिल्ली मेट्रो से जुड़े वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. वीडियो देखकर कई बार इंसान ये सोचने पर मजबूर हो जाता है कि क्या सच में दिल्ली मेट्रो में ये सब हो सकता है? ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको लगेगा कि अब तो हद हो गई.
दरअसल, एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक मेट्रो में बैठकर कुछ ऐसा करता नजर आ रहा है, जिसे देखने के बाद आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. सोशल मीडिया की दुनिया में ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
दिल्ली मेट्रो में खाना-पीना है बैन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक चलती मेट्रो में बैठकर आराम से शराब पीता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक के हाथ में शराब से भरा गिलास है और वह मजे से शराब पी रहा है. साथ ही उसके हाथ में चखना भी देखा जा सकता है. वीडियो देखकर एक पल के लिए ऐसा लगता है कि यह वीडियो सिर्फ एक सोशल स्टंट के लिए बनाया गया है, ताकि युवक को सोशल मीडिया की दुनिया में तवज्जो मिले.
हालांकि, इस वीडियो की सच्चाई क्या है, इस बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता. इस वीडियो को लेकर दिल्ली मेट्रो प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. आपको बता दें कि दिल्ली मेट्रो में खाना-पीना बैन है लेकिन इसके बावजूद युवक ने ऐसा किया. ऐसे में संभव है कि दिल्ली मेट्रो प्रशासन इस पर कार्रवाई कर सकता है.
वीडियो देख यूजर्स क्या बोले?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं, एक एक्स यूजर ने लिखा कि अगर दिल्ली मेट्रो प्रशासन ने ऐसे लोगों पर चुप्पी साध रखी है तो ये डरावना है. एक यूजर ने लिखा कि शराब नहीं फ़िज़ पी रहा है और लोग सोच रहे हैं कि वह शराब पी रहा है. इस वायरल वीडियो पर यूजर्स अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- "पार्टी बनना है तो वर्दी उतारिए", जब सीएम योगी ने बीच सड़क पुलिसकर्मी की लगा दी क्लास