/newsnation/media/media_files/2025/07/07/viral-stunt-with-crocodile-2025-07-07-16-40-48.jpg)
वायरल वीडियो न्यूज Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो इन दिनों लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान और नाराज कर दिया है. इस वीडियो में एक शख्स नदी के किनारे एक जिंदा बकरी को अपने हाथों में लेकर मगरमच्छ के मुंह के सामने पेश करता दिखाई देता है. मगरमच्छ पानी के किनारे पहले से ही मुंह खोले बैठा होता है, जैसे किसी भी पल हमला कर दे.
ऐसे लोग क्या करते हैं काम?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शख्स मगरमच्छ के काफी करीब जाकर बकरी को उसकी ओर बढ़ाता है, मानो वह उसे खाने के लिए देने वाला हो. मगर सच्चाई ये है कि वह ऐसा नहीं करता. यह सब कुछ बस एक स्टंट होता है, शायद वीडियो में सनसनी फैलाने या सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज बटोरने के लिए किया गया हो.
हालांकि, इस दौरान मगरमच्छ की आंखों में और उसके खुले जबड़े में जो वहशीपन नजर आता है, वह किसी का भी खून जमा देने के लिए काफी है. जरा सी चूक होती तो यह मज़ाक किसी की जान पर भारी पड़ सकता था. चाहे वह बकरी की हो या खुद उस शख्स की.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी है. कई यूज़र्स ने इसे क्रूरता की हद, गंभीर गैर-जिम्मेदाराना हरकत और जानवरों के साथ खिलवाड़ बताया है. कुछ लोग यह भी पूछ रहे हैं कि क्या ऐसा वीडियो बनाना और उसे पोस्ट करना अब आम बात हो गई है? क्या व्यूज़ के चक्कर में इंसान अब जानवरों की जिंदगी से भी खेलने को तैयार है?
यह वीडियो इस बात की गंभीर याद दिलाता है कि सोशल मीडिया के दौर में कुछ लोग प्रसिद्धि के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या ऐसे स्टंट्स को नजरअंदाज करना चाहिए या फिर इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए?
ये भी पढ़ें- मोबाइल की लत ने ली मासूम की मासूमियत, वायरल वीडियो ने बढ़ाई अभिभावकों की चिंता