/newsnation/media/media_files/2025/03/04/EMvX9Ke7v996MTiCnDnz.jpg)
वायरल वीडियो
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अजीबोगरीब स्टंट करता नजर आ रहा है. यह वीडियो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ डराने वाला भी है. वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश का मौसम बना हुआ है, सड़कें पूरी तरह गीली हैं और आसमान में काले बादल छाए हुए हैं.
युवक के जस्ट पीछे गिरती है बिजली
इसी बीच एक युवक अपनी कार से बाहर निकलता है और उसके हाथ में एक हथौड़ा होता है. वह सड़क के बीचों-बीच खड़ा होकर हथौड़े से कुछ एक्शन करने लगता है. तभी अचानक कुछ ही मीटर की दूरी पर एक तेज धमाके के साथ बिजली गिरती है. बिजली इतनी तीव्र होती है कि उससे चिंगारियां उठने लगती हैं और पूरा दृश्य कुछ पलों के लिए झकझोर कर रख देता है.
बिजली गिरते ही युवक एकदम घबरा जाता है और तेजी से अपनी कार की ओर भागता है. इस पूरी घटना को वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि युवक के हाथ में हथौड़ा होने की वजह से बिजली उसके पास गिरी होगी, जबकि कुछ का मानना है कि यह सिर्फ एक संयोग था. वहीं, कुछ लोगों ने कहा कि ये एआई से बनाया गया वीडियो है.
क्या विज्ञान इसे समझा सकता है?
विज्ञान के अनुसार बिजली हमेशा ऐसे बिंदुओं को खोजती है, जो अधिक ऊंचाई पर हों और धातु से बने हों. अगर युवक के हाथ में लोहे का हथौड़ा था, तो संभावना है कि बिजली ने इसे आकर्षित किया हो. हालांकि, यह भी संभव है कि बिजली पहले से ही उस इलाके में गिरने वाली थी और युवक का वहां खड़ा होना सिर्फ एक इत्तेफाक था.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे एक ‘मिरेकल’ यानी चमत्कार मान रहे हैं कि युवक बाल-बाल बच गया, तो कुछ इसे ‘पागलपन’ करार दे रहे हैं कि इतनी खराब मौसम में इस तरह का स्टंट करना जानलेवा हो सकता था.
एक यूजर ने लिखा, “भगवान का शुक्र है कि युवक सही सलामत है, वरना यह घटना बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी.” वहीं, दूसरे यूजर ने मजाक में कहा, “थॉर बनने चला था, लेकिन बिजली ने उसे असली ताकत दिखा दी.”
ऐसे मौसम में क्या नहीं करना चाहिए?
यह वीडियो एक चेतावनी भी है कि खराब मौसम में और खासकर जब बिजली गिरने की संभावना हो, तब इस तरह के जोखिम भरे स्टंट नहीं करने चाहिए. विज्ञान भी कहता है कि बिजली गिरते समय खुले में खड़ा होना, खासकर धातु के सामान के साथ, बेहद खतरनाक हो सकता है.फिलहाल, यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी राय दे रहे हैं.हालांकि, इस वीडियो की वास्तविकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि यह असली घटना है या फिर किसी तरह का एडिटेड कंटेंट है.
ये भी पढ़ें-नदी में डूबे ट्रैक्टर को चलाता रहा ड्राइवर, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियोे