सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो अपने आप में दिमाग को हिला देने वाला है. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक की मौत खेल-खेल में हो जाती. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खेल-खेल में मौत का कहर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि युवाओं का एक ग्रुप एक गेम खेल रहा है, जो अपने आप में हैरान करने वाला है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके हाथ में एक बड़ी लोहे की रॉड है, जो किसी मशीन के हिस्से की तरह लग रही है.
युवा एक दूसरे को गेंद की तरह फेंक रहे हैं. युवाओं के बीच यह खेल लंबे समय तक चलता रहता है. इस दौरान एक युवक जैसे ही रॉड पकड़ता है तो रॉड उसकी गर्दन पर गिर जाती है. जैसे ही रॉड उसकी गर्दन पर पड़ती है तो वह जमीन पर गिर जाता है.
ये भी पढ़ें- रील के चक्कर में SI की लग गई क्लास, वायरल हो रहा है वीडियो!
क्या युवक की हो जाती है मौत?
वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिस तरह से युवक गिरता है, इसमें कोई शक नहीं है कि वो बुरी तरह से घायल हुआ होगा या उसकी मौत हुई होगी. ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है. न्यूज नेशन इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई आप लोगों को ये गेम खेलने की क्या जरूरत पड़ गई? एक यूजर ने लिखा कि ये वाकई दर्दनाक वीडियो है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि भाई ये वीडियो किसी साउथ अफ्रीकी देश का लग रहा है. वीडियो पर कई लोगों ने दुख जताया है.