New Update
/newsnation/media/media_files/Sdo8e4gvOrFrg1KwFms0.jpg)
वायरल वीडियो (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल वीडियो (X)
आजकल लगभग हर किसी को सोशल मीडिया पर स्टार बनने का जुनून सवार है. वह स्टार बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं. ऐसे में कई बार लोग रील बनाने के चक्कर में बुरी तरह फंस जाते हैं, जैसे ये इंस्पेक्टर जी फंस गए. सोशल मीडिया पर दरोगा जी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि ये दरोगा जी किसी हीरो से कम नहीं हैं. हालांकि, इंस्पेक्टर जी का वीडियो तो वायरल हो गया लेकिन अब ये रील उनके लिए मुसीबत बन गई है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक एसयूवी से एक शख्स निकलता है, जो यूपी पुलिस का जवान बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह हीरो की तरह कार से बाहर निकलते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि उनका अंदाज काफी अलग है. ट्रांजिशन की मदद से वीडियो दिखाता है और उसके बाद वह वर्दी में आ जाता है. इंस्पेक्टर जी का ये वीडियो देखकर हर कोई हैरान है कि इंस्पेक्टर जी ड्यूटी की जगह रील बना रहे हैं. हालांकि, यूपी के किस शहर का वीडियो ये जानकारी सामने नहीं आई है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा पर चढ़ा रील का भूत !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) September 26, 2024
अब दरोगा जी ने जब रील बना ही ली है तो लोग देखेंगे भी और कमेंट भी करेंगे !!
वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल !! @Uppolice #instareels #instagramreels #Trending @UPPViralCheck pic.twitter.com/d1TiHJbj00
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा पर चढ़ा रील का भूत. अब दरोगा जी ने जब रील बना ही ली है तो लोग देखेंगे भी और कमेंट भी करेंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूजर ने कार्रवाई करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- बाप रे बाप! पुलिस के जवान पर चप्पलों की बारिश, देख वीडियो डर जाएंगे आप!
खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों देख लिया है. वीडियो देखने के बाद कई लोगों गुस्सा जाहिर किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में पुलिस वाले भी कम नहीं है, वो भी भूल जा रहे हैं कि वर्दी में क्या करना है क्या नहीं? एक यूजर ने लिखा कि भाई पुलिस वाले ने रील बनाई है, कोई अपराध तो नहीं ना किया है, ये तो गलत है. अगर कार्रवाई होती है तो.
ये भी पढ़ें- ''मिया खलीफा...मिया खलीफा'', जब सामने आईं एडल्ट स्टार तो बच्चे खो बैठे आपा