ट्रैक्टर पर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो देख लोगों को नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रैक्टर पर स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ट्रैक्टर पर स्टंट करता नजर आ रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद सभी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral tractor stunt

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता है. खासकर स्टंट वाले वीडियो तो अक्सर लोगों का ध्यान खींच लेते हैं. इनमें से कुछ स्टंट देखकर लोग दंग रह जाते हैं, जबकि कई बार ऐसे खतरनाक करतब इंसान को सोचने पर मजबूर कर देते हैं कि आखिर लोग अपनी जान जोखिम में डालकर ऐसे काम क्यों करते हैं.

अगला पहिला एकदम से उठ जाता है

Advertisment

इसी कड़ी में एक और वीडियो सामने आया है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रहा है. इस वीडियो में एक युवक खेत में ट्रैक्टर चलाते हुए नजर आ रहा है. शुरुआत में सब सामान्य लगता है, लेकिन अचानक खेत के बीच में एक ऊंचा मेड़ आ जाता है. युवक ट्रैक्टर को उसी दिशा में दौड़ाता है. जैसे ही ट्रैक्टर का अगला पहिया मेड़ को पार करता है, उसका पिछला हिस्सा रुक जाता है. 

बिना डरे ड्राइविंग सीट छोड़ देता है

इस दौरान पूरा ट्रैक्टर आगे की तरफ हवा में उठ जाता है और उसका अगला हिस्सा ऊपर की ओर हो जाता है. ऐसे में हादसे का बड़ा खतरा पैदा हो जाता है. लेकिन हैरानी की बात यह है कि युवक बिना डरे अपनी ड्राइविंग सीट छोड़ देता है और ट्रैक्टर के इंजन वाले हिस्से पर चढ़कर फिल्मी अंदाज में पोज देने लगता है.

युवक ने जान पर खेला

वीडियो देखने के बाद लोग जहां हैरान रह गए, वहीं कई यूजर्स ने इसे गैर-जिम्मेदाराना हरकत बताया. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने लिखा कि ऐसे स्टंट किसी भी वक्त जानलेवा साबित हो सकते हैं. अगर जरा सी भी गलती होती तो ट्रैक्टर पलट सकता था और युवक की जान जा सकती थी. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि यह युवक खुद को फिल्म का हीरो समझ रहा है, लेकिन असल जिंदगी में ऐसे स्टंट खतरनाक होते हैं. वहीं, कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि सोशल मीडिया पर लाइक्स और व्यूज के चक्कर में लोग अपनी जान की कीमत भूल जाते हैं. 

वायरल होने के लिए क्या-क्या करेंगे लोग? 

वीडियो भले ही कुछ लोगों को मजेदार लगे, लेकिन हकीकत में यह एक गंभीर चेतावनी है. ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन पर स्टंट करना जान जोखिम में डालने जैसा है. यह वीडियो साफ दिखाता है कि मनोरंजन और दिखावे की चाहत में कई लोग कितनी बड़ी लापरवाही कर बैठते हैं. सवाल यही है कि क्या सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए अपनी जान जोखिम में डालना सही है?

ये भी पढ़ें- इंदौर में ‘जब वी मेट’ जैसी कहानी आई सामने, प्रेमी से शादी टूटने के बाद ट्रेन में मिले अजनबी से कर लिया विवाह

Viral Khabar Update Viral Khabar Viral Khabar Today viral news in hindi Viral Video Viral News
Advertisment