/newsnation/media/media_files/2025/01/14/4eG1QsBYK6zfpTHRBUdB.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
Stunt on top of Eiffel Tower: सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स दुनिया के फेमस टॉवर के ऊपर स्टंट करता है. सोशल मीडिया पर शख्स के स्टंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
एफिल टॉवर के ऊपर शख्स ने किया खतरनाक स्टंट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक स्टंट कर रहा होता है. युवक जहां स्टंट कर रहा होता है, वो कोई सामान्य टॉवर नहीं है. युवक दुनिया के फेमस टॉवर एफिल टॉवर पर स्टंट कर रहा होता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपने स्टंट से लोगों को हैरान कर दिया है. युवक एफिल टॉवर के बने पिलर के ऊपर खतरनाक स्टंट को अंजाम देता है.
इसमें कोई शक नहीं है कि अगर युवक जरा सा भी अनबैलेंस होता है तो युवक की मौत पक्की होती. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक काफी हाइट पर है और वहां से उसने स्टंट को अंजाम दिया. हालांकि, न्यूज नेशन इस तरह के स्टंट को बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करता है.
स्टंट देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, इस छोटे से 9-सेकंड के वीडियो के पीछे वह प्रदर्शन है जिसके लिए सबसे अधिक ऊर्जा, सबसे अधिक धैर्य, सबसे अधिक मानसिकता, सबसे अधिक आवश्यकता है. संक्षेप में अगर आप इन 9 सेकंड के पीछे की कहानी की खोज करना चाहते हैं तो मुझे ला नामक अपनी पहली डॉक्यूमेंट्री प्रस्तुत करने पर गर्व है यह मेरे यूट्यूब चैनल पर पाया गया, मुझे लगता है कि यह पहली बार है कि मुझे इस तरह के प्रोजेक्ट पर इतना गर्व है. अपना ख्याल रखें. वीडियो देकने के बाद कई लोगों कमेंट भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि प्लीज आगे से इस तरह के स्टंट बिल्कुल भी नहीं करना.
ये भी पढ़ें- इंस्टाग्राम बन गया है 'सॉफ्ट पॉर्न' का अड्डा, क्या होगा इस पर कंट्रोल?