/newsnation/media/media_files/2025/05/03/16mD2ATf3uSlwTAZCMxy.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक ऊंची बिल्डिंग से स्विमिंग पूल में छलांग लगाता हुआ नजर आ रहा है. यह वीडियो ना सिर्फ लोगों के होश उड़ा रहा है, बल्कि कई सवाल भी खड़े कर रहा है, क्या युवक बच गया या इस खतरनाक स्टंट में उसकी जान चली गई?
युवक ऊंची बिल्डिंग से जाता है कूद
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक एक ऊंची इमारत की छत पर खड़ा है. नीचे एक स्विमिंग पूल है, लेकिन उसकी दूरी इतनी अधिक है कि कोई भी सामान्य इंसान ऐसा जोखिम लेने से पहले सौ बार सोचे. कुछ ही पलो में युवक छलांग लगाता है और हवा में तेजी से नीचे की ओर गिरता है.
वहां मौजूद लोग घबरा जाते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक पानी के अंदर समा जाता है. वीडियो इसके बाद ही खत्म हो जाता है लेकिन ये क्लियर नहीं हो पाता है कि युवक घायल हुआ या फिर मर गया? ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
युवक को देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. कुछ लोग युवक की हिम्मत को ‘पागलपन’ बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘सस्ती लोकप्रियता पाने का तरीका’ कह रहे हैं. वहीं, कुछ यूजर्स इसे एडिटेड वीडियो भी मान रहे हैं. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना कहां की है और युवक की हालत क्या है. न ही इस वीडियो की सत्यता की कोई आधिकारिक पुष्टि हुई है.
शायद युवक बच गया?
कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि युवक बच गया और यह स्टंट पहले से योजना के तहत किया गया था, जबकि अन्य लोग इसे जानलेवा और गैरजिम्मेदाराना हरकत बता रहे हैं. ऐसे स्टंट्स से युवाओं में गलत संदेश जाता है और कई बार यह जानलेवा भी साबित हो सकते हैं. सोशल मीडिया पर फेम पाने के चक्कर में इस तरह की हरकतें एक खतरनाक ट्रेंड बनती जा रही हैं, जिसे रोकने की सख्त जरूरत है.
How did he survive that?! pic.twitter.com/F8ymlmjVOb
— Out of Context Human Race (@NoContextHumans) May 2, 2025
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान के हो गए टुकड़े-टुकड़े, बलूचिस्तान का ये हिस्सा गया छिन, वायरल वीडियो में दावा