/newsnation/media/media_files/2025/04/14/TaJE2zcdS5eH6wapgiqY.jpg)
वायरल स्टंट वीडियो Photograph: (instagram)
नोएडा के एलिवेटेड रोड पर स्टंटबाजी का एक और वीडियो सामने आया है, जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वायरल वीडियो में एक युवक महिंद्रा थार की छत पर तेज म्यूजिक बजाकर नाचता नजर आ रहा है. यह घटना नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड की बताई जा रही है.
कर देते हैं ट्रैफिक जाम
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक गाड़ी की छत पर चढ़कर डांस कर रहा है और उसके आसपास से गुजर रहे अन्य वाहन उसे देखकर धीमे हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक नियमों बाधा क्रिएट होती है. यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों ने नाराजगी जताते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की.
35 हजार रुपये का काटा चालान
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने वीडियो को टैग करते हुए लिखा कि इस तरह की लापरवाही सड़क पर दूसरों के लिए जानलेवा हो सकती है. कुछ ने यह भी कहा कि यह ‘फेम के लिए रिस्क लेने’ की खतरनाक मानसिकता का उदाहरण है. ट्रैफिक पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत वीडियो की जांच शुरू की. गाड़ी के नंबर के आधार पर वाहन और युवक की पहचान कर ली गई. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए ₹38,500 का चालान काटा.
नोएडा पुलिस ने लोगों से की अपील
बता दें कि खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन्न करना और यातायात नियमों के हवाले से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35,500 रुपये का चालान काटा है. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने एक बार फिर से लोगों से अपील की है कि स्टंटबाजी करके न खुद की जान जोखिम में डालें और न ही दूसरों की.
नोएडा पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में ऐसे मामलों में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सड़कें स्टंट शो के लिए नहीं, बल्कि सुरक्षित यात्रा के लिए हैं. नोएडा पुलिस की तत्परता ने एक बार फिर दिखा दिया कि नियम तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
नोएडा के सेक्टर-33 एलिवेटेड रोड पर थार की छत पर डांस करते युवक का वीडियो वायरल।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) April 13, 2025
ट्रैफिक पुलिस ने काटा 38,500 रुपए का चालान।
pic.twitter.com/vwZLV4I8sV
ये भी पढ़ें- रिश्ते में वफादारी पर अब मिलेगा ‘बीमा’, शादी करने पर मिलेंगे 10 गुना पैसे, वायरल हुआ अनोखा ऑफर